Himachal Coronavirus Update: प्रदेश्‍ा में कोरोना के 44 मामले, चंबा में 23 लोग संक्रमित

Himachal Coronavirus News प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार शाम तक 44 मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 04:42 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश्‍ा में कोरोना के 44 मामले, चंबा में 23 लोग संक्रमित
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश्‍ा में कोरोना के 44 मामले, चंबा में 23 लोग संक्रमित

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार शाम तक 44 मामले सामने आए हैं। मंडी ज‍िला में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, इनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा 10 अन्‍य राज्‍य के कामगार बताए जा रहे हैं, जो एक होटल में रह रहे थे। चंबा में कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आए हैं, जबकि हमीरपुर जिला में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार रात को संक्रमण से एक और व्‍यक्‍ित की मौत हो गई। कोरोना का शिकार हुए बुजुर्ग का आज नेरचौक में सुकेती खड्ड किनारे अंतिम संस्‍कार किया गया।

वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को डीडीयू अस्पताल से आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया है। सुखराम चौधरी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनकी दो बेटियों को भी आइजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कोरोना का शिकार हुए 74 वर्षीय बुजुर्ग ह‍मीरपुर जिला के सराहकड़ के निवासी थे। बुजुर्ग को किडनी की समस्‍या थी व उनका हाल ही में डायलिसिस किया गया था। शनिवार रात को को उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग काफी समय से बीमार थे व उन्‍हें चंडीगढ़ में उपचार के लिए ले जाया गया था। चंडीगढ़ से वापस आने के बाद उन्‍हें होम क्‍वारंटाइन किया गया था। इस दौरान कोरोना जांच करने पर वह संक्रमित पाए गए थे।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3264 तक पहुंच गया है। सक्रिय मामले 1143 हैं व 2081 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। शनिवार को 114 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 127 स्‍वस्‍थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी