Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण 245 नए मामले, 699 मरीज हुए स्‍वस्‍थ

Himachal Coronavirus Update शनिवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए जबक‍ि 699 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। बिलासपुर में 33 कुल्‍लू चार मंडी 31 शिमला में 128 सोलन 36 ऊना में 13 लोग कोरोना पॉजिटि‍व पाए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:08 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 01:44 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण 245 नए मामले, 699 मरीज हुए स्‍वस्‍थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए, जबक‍ि 699 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए, जबक‍ि 699 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। बिलासपुर में 33, कुल्‍लू चार, मंडी 31, शिमला में 128, सोलन 36 ऊना में 13 लोग कोरोना पॉजिटि‍व पाए गए हैं। इसके अलावा स्‍वस्‍थ होने वालों में बिलासपुर से 40, चंबा 27, हमीरपुर 37, कांगड़ा 97, किन्‍नौर 12, लाहुल स्‍पीति 15, मंडी 101, शिमला 231, सिरमौर 12, सोलन 89 ऊना के 38 लोग शामिल हैं।

प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43745 तक पहुंच गया है। सक्रिय मामले 7843 हो गए हैं। इसके अलावा 35157 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 803 नए मामले आए, जबकि 578 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता वीरभद्र सिंह का भी कोरोना टेस्‍ट करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेट‍िव आई है। वीरभद्र सिंह के अलावा उनकी पत्‍नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व पुत्र विक्रमादित्‍य सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेट‍िव आई है।

chat bot
आपका साथी