Himachal Coronavirus Update: शिमला में 101 लोग संक्रमित, धर्मशाला में डीआइजी कार्यालय बंद

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार हो गया है। वहीं सक्रिय मामले आठ हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। डीआइजी कार्यालय धर्मशाला को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय के सेक्शन अधिकारी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:14 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: शिमला में 101 लोग संक्रमित, धर्मशाला में डीआइजी कार्यालय बंद
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार हो गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार हो गया है। वहीं सक्रिय मामले आठ हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। डीआइजी कार्यालय धर्मशाला को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय के सेक्शन अधिकारी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। शनिवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए, जबकि 203 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई। चंबा में सात और शिमला में 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 17, चंबा 32, किन्‍नौर में सात, सिरमौर दस, सोलन में 113 और ऊना में 24 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

प्रदेश में कुल 38435 लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामले 8108 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 830 नए मामले आए, जबकि 490 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। प्रदेश में अब तक 604 मरीज जान गंवा चुके हैं, जबकि 29686 स्‍वस्‍थ हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी