Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत, 565 पहुंचा आंकड़ा

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार हो गया है। बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। मंडी जोगेंद्रनगर के 80 वर्षीय बुजुर्ग कुल्‍लू के 68 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि और हमीरपुर के 47 वर्षीय शख्‍स की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:19 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत, 565 पहुंचा आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार हो गया है

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार हो गया है। बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। मंडी जोगेंद्रनगर के 80 वर्षीय बुजुर्ग, कुल्‍लू के 68 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि और हमीरपुर के 47 वर्षीय शख्‍स की मौत हो गई। मंगलवार को रिकॉर्ड 948 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्‍या 35729 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले सात हजार के पार पहुंच गए हैं, यह आंकड़ा 7150 हो गया है। कोरोना संक्रमण से 27981 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके अलावा 565 लोग जान गंवा चुके हैं।

रिकॉर्ड 948 कोरोना पॉजिटिव केस, 12 की मौत

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 948 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही 12 संक्रमितों की मौत हो गई। अब कुल एक्टिव केस 7150 हो गए हैं और दर 20.01 फीसद पहुंच गई है। कोरोना के 948 मामलों में शिमला से रिकॉर्ड 375 मामले आए हैं और एक्टिव मामले शिमला में सबसे अधिक1779 हो गए हैं। आयुर्वेद संस्थान पंडोह में 13 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ, मंडी में ही 18 पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए हैं। लोक निर्माण विभाग मंडी के अधीक्षण अभियंता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35729 हो गई है और 463 स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से हुई मौतों में पांच कांगड़ा से, शिमला व हमीरपुर से तीन-तीन और कुल्लु से एक मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी