Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में बच्‍चे भी आने लगे कोरोना संक्रमण की चपेट में, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी

Himachal Coronavirus Update हिमाचल में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस कारण एक्टिव केस में उतार चढ़ाव जारी है। बच्‍चे भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित 215 लोग संक्रमित पाए गए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:56 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में बच्‍चे भी आने लगे कोरोना संक्रमण की चपेट में, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी
हिमाचल प्रदेश में बच्‍चे भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस कारण एक्टिव केस में उतार चढ़ाव जारी है। बच्‍चे भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित 215 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा दो लोगों की मौत हो गई। ये शिमला व मंडी से थे। प्रदेश में अब तक 3628 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 95 संक्रमित स्वस्थ हुए, जिससे एक्टिव केस बढ़कर 1650 हो गए हैं। कोरोना जांच को 11018 सैंपल लिए गए, जिसमें से 437 की रिपोर्ट आनी है।

उधर, बाल गृह सरकाघाट के सात व कांगड़ा जिला में पांच बच्‍चे संक्रमित आए हैं। प्रकाश चौधरी ने शिमला में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोविड जांच करवाई थी। वह आरटीपीसीआर टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। बाल गृह सरकाघाट के करीब 30 बच्‍चे 15 दिन में कोरोना संक्रमित हुए हैं। उपमंडल प्रशासन ने यहां संक्रमित बच्‍चों को आइसोलेट कर अन्य बच्‍चों की कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।

बिलासपुर में 42, हमीरपुर व मंडी में 41-41, कांगड़ा में 35, मंडी में 38, शिमला में 32, ऊना में 12 नए मामले आए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस कांगड़ा में 368, हमीरपुर में 328, मंडी में 254 शिमला में 226 हो गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 2,16,303 हो गई है। इनमें से 2,11,008 अब तक स्वस्थ हुए हैं।

शिमला में कोरोना के 24 नए मामले, दो की मौत

जिला शिमला में बुधवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए। साथ ही आइजीएमसी में दाखिल दो संक्रमितों की मौत हो गई। कोटखाई के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज ने कोविड-19 के साथ निमोनिया होने पर दम तोड़ा, जबकि कुल्लू के रहने वाले 60 वर्षीय मरीज ने कोरोना के साथ किडनी की बीमारी के चलते दम तोड़ा। नए मामले शिमला शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं, मामलों की पुष्टि सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने की है।

chat bot
आपका साथी