Himachal Coronavirus Update: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस आठ हजार के करीब

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामले आठ हजार के करीब पहुंच गए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 7711 हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:37 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस आठ हजार के करीब
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

धर्मशाला, शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामले आठ हजार के करीब पहुंच गए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 7711 हैं। रोजाना एक हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,195 हो गई है और अभी तक 65,291 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

शुक्रवार को प्रदेश में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ कोरोना के 842 नए मामले आए हैं। 483 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।  कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में हुई नौ कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ यह आंकड़ा 1155 पहुंच गया है। हमीरपुर जिले में एक भी नया मामला नहीं आया। शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 6283 सैंपल लिए गए जिसमें से 4398 नेगेटिव आए हैं।

ऑक्सीजन का संकट नहीं

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन की मांग एक मीट्रिक टन से भी कम है। बीते वर्ष कोरोना के पीक पर आने पर प्रदेश में ऑक्सीजन की खपत चार मीट्रिक टन थी। प्रदेश में करीब 24 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी