Himachal Coronavirus Update: इन चार जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के सक्र‍िय मामले

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना दो सौ के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर भी यही है। प्रदेश में अब सक्रिय मामले 1600 से नीचे आ गए हैं। लेकिन चार जिलों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:05 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: इन चार जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के सक्र‍िय मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना दो सौ के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं।

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना दो सौ के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर भी यही है। प्रदेश में अब सक्रिय मामले 1600 से नीचे आ गए हैं। लेकिन चार जिलों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले कांगड़ा में 367, हमीरपुर में 338, मंडी में 237, शिमला में 197 हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 216639 हो गई है। इनमें से 211412 स्वस्थ हुए हैं।

शुक्रवार को कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 209 नए मामले आए। वहीं, 197 के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले 1580 हो गए हैं। प्रदेश के तीन जिलों चंबा, लाहुल-स्पीति और सिरमौर में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अब तक 3631 कारेाना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक कांगड़ा में 58, हमीरपुर में 47, मंडी में 43, बिलासपुर में 27, ऊना में 14, शिमला में 11, सोलन में चार, किन्नौर में तीन और कुल्लू में दो मामले शामिल हैं।

सोलन में 863 सैंपल में से दो लोग संक्रमित

जिला सोलन में इन दिनों कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 863 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। इसमें नालागढ़ में एक और अन्य क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 28 रह गए हैं, जबकि 22316 मरीज कोरोना से जंग भी जीत चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

हमीरपुर में एक की मौत, 47 मामले

जिला हमीरपुर में शुक्रवार को 47 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं जबकि भोरंज उपमंडल के मुंडखर निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना महामारी से मौत हो गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता के मुताबिक आरटीपीसीआर के तहत 295 सैंपल में एक पाजिटिव तथा रैपिड एंटीजन के 1230 टैस्ट में 46 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवारको जिले में 33 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं सीएमओ आफिस में कर्मचारी पाजिटिव आने से आफिस 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है जबकि वहीं शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक के कार्यालय में कर्मचारियों के पाजिटिव आने पर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि भोरंज अस्पताल में भी तीन लिपिक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

बिलासपुर में कोरोना के 27 मामले

जिला बिलासपुर में वीरवार को 27 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 20 लोग ठीक भी हुए हैं। सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिला में अब तक 13723 लोग कुल संक्रमित आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी