Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस दस हजार के पार, आठ जिलों में हालात चिंताजनक

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले दस हजार के पार हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 10058 हो गए हैं। प्रदेश के आठ जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस दस हजार के पार, आठ जिलों में हालात चिंताजनक
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले दस हजार के पार हो गए हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले दस हजार के पार हो गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 10,058 हो गए हैं। प्रदेश के आठ जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं। कांगड़ा मेें सबसे अधिक 2024, सोलन में 1948, शिमला में 1010, मंडी में 943, ऊना में 909, सिरमौर में 816, हमीरपुर में 721 और बिलासपुर में 520 एक्टिव मामले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,410 हो गई है। अभी तक 68150 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

मंगलवार को कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 19 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 1208 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 1371 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 1078 संक्रमित स्वस्थ हुए।

मंगलवार को कांगड़ा व शिमला में छह-छह, ऊना में तीन, हमीरपुर, सिरमौर और मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। सोलन में 265, ऊना में 173, शिमला में 195, सिरमौर में 155, हमीरपुर में 138, मंडी में 107, बिलासपुर में 104,  लाहुल स्पीति में 78, कांगड़ा में 68, कुल्लू में 36, किन्नौर में 35 और चंबा में 17 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

तकनीकी शिक्षा निदेशक व आइआइटी मंडी के 22 शोधार्थी संक्रमित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के 22 शोधार्थी व तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल संक्रमित पाए गए हैं। आइआइटी प्रबंधन ने प्रदेश सहित अन्य राज्यों से शोधार्थियों के आने पर रोक लगा दी है। मंडी के उरला में सहकारी सभा के सेल्समैन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अधीक्षक और उनके बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने बाद प्रारंभिक संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल में से सात नए मामले पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें चार व्यापारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी