Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस आठ हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 1392 मरीज सामने आए 12 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 8444 हो गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:40 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस आठ हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 1392 मरीज सामने आए, 12 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 8444 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 75587 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 65947 लोग स्वस्थ हुए हैं। कांगड़ा व शिमला में तीन-तीन, सोलन में दो, कुल्लू, लाहुल स्पीति, सिरमौर व मंडी में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। शनिवार को कोरोना जांच के लिए 9657 सैंपल लिए गए जिनमें से 5827 की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

प्रदेश में कांगड़ा में 258, सोलन 233, हमीरपुर 219, शिमला 208, मंडी 135, बिलासपुर 95, ऊना 91, सिरमौर 73, चंबा 38, कुल्लू 32, लाहुल स्पीति 18 और किन्नौर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के सात शोधार्थी व रजिस्ट्रार की पत्नी कोरोना संक्रमित हुईं। बलद्वाड़ा क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

सदर हलके के वीर तुंगल स्कूल की एक शिक्षिका भी कोरोना की चपेट में आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंडी व जोनल अस्पताल मंडी का एक-एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नागरिक अस्पताल संधोल की महिला चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आई है।

45 वर्ष से अधिक आयु के 30268 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन

हिमाचल में 45 वर्ष से अधिक आयु के 30268 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं, 60 वर्ष तक की आयु के 21384 लोगों जबकि 60 वर्ष  से अधिक आयु के 8884 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई।  अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,26,277 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। वहीं, 45 से 60 वर्ष तक की आयु के 4,84,733 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।

ग्रामसभाओं की बैठकों पर रोक

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ग्रामसभाओं की बैठकों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। आगामी आदेश तक के लिए ग्रामसभाओं की बैठक के आयोजन को रोका गया है। ग्रामसभा की बैठकों पर रोक के साथ ही बीपीएल सूची के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी रुक गई है।

chat bot
आपका साथी