Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले, 224 मरीज हुए स्‍वस्‍थ

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए हैं जबकि 224 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। नेरचौक में एक मरीज की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:40 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले, 224 मरीज हुए स्‍वस्‍थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 224 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। बिलासपुर में तीन, चंबा में 13, हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 19, कुल्‍लू में 34, लाहुल-स्‍पीति में छह, मंडी में नौ, शिमला 24, सिरमौर में तीन और ऊना में आठ लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। 62 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि जोगेंद्रनगर का रहने वाला था। 21 सितंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया था। व्‍यक्‍त‍ि गंभीर बीमारी से भी ग्रस्‍त था। कोरोना संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है, 12899 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। प्रदेश में 4028 सक्रिय मामले हैं, जबकि 8715 स्‍वस्‍थ हुए हैं।

मंगलवार को भी कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा नाचन के विधायक विनोद कुमार समेत 331 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में पीजी की परीक्षा में ड्यूटी दे रही महिला प्रोफेसर व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चालक के संपर्क में आने के कारण 14 अधिकारी व कर्मचारी आइसोलेशन में भेज दिए गए हैं।

विनोद कुमार ने लिया था कई कार्यक्रमों में हिस्सा

कोरोना संक्रमित पाए गए नाचन के विधायक विनोद कुमार ने हलके में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी 18 व 19 सितंबर को उनके हलके का प्रवास करके गए थे। सुंदरनगर हलके के विधायक राकेश जम्वाल का भाई, नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के तीन डॉक्टर व थाना सदर के एसएचओ भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कुल्लू जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में 14 महिलाएं हैं जिनमें एक गर्भवती भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी