हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा

Himachal Corona Death Percentage प्रदेश में 30 अप्रैल तक 1484 कोरोना संक्रमितों की मौत में 65.4 फीसदी यानी 970 पुरुषों की मौत हुई है जबकि 34.6 फीसद यानी 514 कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हुई है। मौत में 90 फीसदी की आयु 45 वर्ष से अधिक की थी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 07:12 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:40 AM (IST)
हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा
प्रदेश में 30 अप्रैल तक 1484 कोरोना संक्रमितों की मौत में 65.4 फीसदी यानी 970 पुरुषों की मौत हुई है

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में 30 अप्रैल तक 1484 कोरोना संक्रमितों की मौत में 65.4 फीसदी यानी 970 पुरुषों की मौत हुई है, जबकि 34.6 फीसद यानी 514 कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत में 90 फीसदी की आयु 45 वर्ष से अधिक की थी। कोराना संक्रमित मरने वाले लोगों की औसत आयु 63.4 वर्ष है। कुल मौतों में 499 मधुमेह से पीडित थे। 45.9 फीसद उच्च रक्तचाप, 111 रोगी यानी 11.1 फीसदी गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थे। सबसे ज्यादा 374 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक पीटरहॉफ में बुलाई गई जिसमें ये डाटा प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने बिस्तरों को बढ़ाने के साथ आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा गठित चारों कमेटियों के अधिकारी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

खून में आक्सीजन के टेस्ट के लिए क्लीनिकल टीम ने बताया तरीका

खून में आक्सीजन के स्तर का पता करने के लिए छह मिनट का वॉक टेस्ट जरुरी है। पल्स ऑक्सीजमीटर से आक्सीजन का स्तर जांचने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज छह मिनट तक सीधे चलना होगा और उसके बाद आक्सीजन जांचनी है और यदि 94 से कम है तो व्यक्ति को तुरंत इसकी सूचना चिकित्सा अधिकारी या मैप करने वाले अधिकारी को देनी जरुरी है। जिससे समय पर उपचार किया जा सके।

प्रोनल ब्रिदिंग से बढ़ाया जा सकता है आक्सीजन का स्तर

होम आइसोलेशन के दौरान बुखार, शुगर, सांस लेने में तकलीफ को जांचना जरुरी है। जब सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के लिए प्रोनल ब्रिदिंग बहुत ही लाभदायक है। ये सांस लेने की प्रक्रिया को बढ़ाता है जिससे आक्सीजन का स्तर बढ़ता है। इसके लिए एक तकिया गर्दन के नीचे, एक से दो तकिए छाती के नीचे जांघों तक, दो तकिए एडी और टांग के नीचे। इसके बाद लंबी-लंबी सांस तीस मीनट से दो घंटे तक लेनी चाहिए। ये प्रोन ब्रिदिंग पेट के बल, दाईं तरफ करवट लेकर सोकर और बैठकर लेनी चाहिए। खाना खाने के एक घंटे तक नही करनी चाहिए।

प्रदेश में किसी आयु वर्ग की कितनी मौत वर्ष, संख्या 0-14, 06 15-29, 19 30-44, 124 45-59, 378 60-74, 612 75 से अधिक, 345 कुल, 14844

chat bot
आपका साथी