Himachal Coronavirus Update: विधायक के भाई सहित चार डॉक्‍टर और मंडी थाना प्रभारी संक्रमित

Himachal Coronavirus Update सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के भाई अनूप भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस थाना मंडी के एसएचओ व एक मुख्य आरक्षी सहित नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के 4 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:35 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: विधायक के भाई सहित चार डॉक्‍टर और मंडी थाना प्रभारी संक्रमित
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक महिला मंडी शहर के पुरानी मंडी, एक व्यक्ति सराज हलके के थुनाग व हमीरपुर के बड़ा नादौन का रहने वाला था। नादौन के कोरोना संक्रमित मरीज को 19 सितंबर को नेरचौक रेफर किया गया था। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के भाई अनूप भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस थाना मंडी के एसएचओ व एक मुख्य आरक्षी सहित नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के 4 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

मंगलवार दोपहर को आई कोरोना रिपोर्ट में 113 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 367 मरीज स्‍वस्थ हुए हैं। जिला कांगड़ा में दो, हमीरपुर में एक, कुल्‍लू में 25, मंडी में 38, शिमला में 15, सिरमौर में 22 और ऊना में दस लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 130, मंडी में 108, ऊना में 118, किन्‍नौर में पांच और बिलासपुर में छह कोरोना संक्रमित लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं।

संक्रमितों की संख्‍या 12551 तक पहुंच गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 4201 सक्रिय मामले हैं, जबकि 8203 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। कोरोना से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात तक प्रदेश में 309 मामले सामने आए, जबकि 288 स्‍वस्‍थ हुए। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले सोलन जिला में 2660 हैं, जबकि कांगड़ा में 1883, सिरमौर में 1547 और मंडी में 1360 हैं।

कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि शिमला और सोलन में 22-22 लोगों की जान गई है। हमीरपुर में एक सात साल की बच्‍ची और महिला कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई हैं। मझीण क्षेत्र के जरूंडी की 34 वर्षीय महिला और नादौन के वार्ड नंबर दो की बच्‍ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई है।

chat bot
आपका साथी