Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, दो जिलों में सबसे ज्‍यादा एक्टिव केस

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मौजूदा समय में सक्रिय मामले 1361 हैं। एक्टिव केस में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन नए मामले आने का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:52 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, दो जिलों में सबसे ज्‍यादा एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मौजूदा समय में सक्रिय मामले 1361 हैं। एक्टिव केस में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन नए मामले आने का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है। प्रदेश में कांगड़ा जिला में सबसे ज्‍यादा 423 एक्टिव केस हैं, जबकि हमीरपुर में 340 व मंडी में 199 मामले हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 21 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3701 मरीज जान गंवा चुके हैं।

सोलन जिले में 426 सैंपल में से आठ कोरोना संक्रमित

जिला सोलन में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। शुक्रवार को जिले में संकमण के आठ मामले सामने आए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 426 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें आठ लोग संक्रमित पाए गए। इसमें पांच मामले धर्मपुर ब्लाक जबकि तीन मामले अर्की ब्लाक में सामने आए हैं। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 29 हो गई है। वहीं 22425 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

ऊना में 15 लोग स्वस्थ हुए, 10 नए संक्रमित

जिला ऊना में शुक्रवार को हुए आरटीपीसीआर टेस्ट में 10 नए कोरोना पाजिटिव केस आए हैं जबकि 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले 132 हो गए हैं। शुक्रवार को जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 478 लोगों के सैंपल लिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि गगरेट क्षेत्र के अंबोटा कस्बे के चार छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा मतोह गांव के दो, ऊना, झंबर व मलाहत के तीन तथा बंगाणा उपमंडल के धमांदरी का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है जबकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन सभी संक्रमितों के घरों को सैनिटाइज करने के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता व संबंधित पंचायत को साफ-सफाई रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी