Himachal Coronavirus Update: पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव

Himachal Coronavirus News Update हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमितों का आंकड़ा फ‍िर रफ्तार पकड़ने लगा है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रूप सिंह ठाकुर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:33 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से एक महिला की मौत।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमितों का आंकड़ा फ‍िर रफ्तार पकड़ने लगा है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रूप सिंह ठाकुर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। सुंदरनगर अस्‍पताल में सोमवार को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई। पूर्व मंत्री दस से 12 दिन से घर में ही थे। परिवार के कुछ सदस्‍यों को सर्दी जुखाम हुआ था, इसके बाद एहतियातन उन्‍होंने कोरोना जांच करवाई।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बिलासपुर की महिला की मौत हो गई। 73 वर्षीय महिला बिलासपुर जिला के लखनपुर की रहने वाली थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14457 तक पहुंच गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि दस हजार से ज्यादा मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। बीते दिनों में तेजी से मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 3650 सक्रिय मामले हैं, जबकि 10607 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

सोमवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा एसडीएम शिमला सहित 266 नए पाजिटिव केस आए हैं, जबकि 268 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित सरकाघाट उपमंडल के नवाही के 64 वर्षीय व्यक्ति व प्रीणी (मनाली) के 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ये दोनों ह्रदय व किडनी रोग से भी पीडि़त थे।  किन्नौर से 55 वर्षीय मधुमेह रोगी, ऊना से 60 वर्षीय और सिरमौर से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

पीएम दौरे के लिए आए छह चालक पाॅजिटिव

कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए प्रदेशभर से पहुंचे सरकारी विभागों के 85 वाहन चालकों के कोरोना वायरस टेस्ट हुए। इनमें से देर शाम तक छह वाहन चालकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ये वाहन चालक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।

डरोह में 24 जवान संक्रमित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) डरोह में सोमवार को 24 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जवान विभिन्न क्षेत्रों से ड्यूटी कर लौटे थे।

chat bot
आपका साथी