Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 269 मरीज हुए स्‍वस्‍थ, आठ मरीजों की मौत

Himachal Coronavirus News Update प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 269 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। मंडी जिला में तीन मरीजों की मौत हो गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:31 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 269 मरीज हुए स्‍वस्‍थ, आठ मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार हो गया है। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 269 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। मंडी जिला में तीन मरीजों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में गोहर निवासी व्‍यक्‍त‍ि की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिट‍िव पाई गई है। इसके अलावा सुबह दो मरीजों की मौत हुई थी। आइजीएमसी शिमला में चार और कांगड़ा स्थित टांडा अस्‍पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, जबकि कोई भी मरीज स्‍वस्‍थ नहीं हुआ।

सक्रिय मामले एक बार फ‍िर चार हजार से नीचे हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के कुल मामले 14082 हो गए हैं। प्रदेश में 3916 सक्रिय मामले हैं, जबक‍ि 9979 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 164 मरीजों की मौत हो गई है।

रविवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई, जबकि दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार है। 85 वर्षीय बुजुर्ग जिला बिलासपुर गमोड़ा के निवासी थे, इनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई है। इसके अलावा मंडी सदर के 72 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रि‍पोर्ट दोपहर बाद पॉजिट‍िव पाई गई।

317 नए पॉजिटिव, 182 हुए स्वस्थ

शनिवार को कोरोना के 317 नए पॉजिटिव केसों में सोलन से 77,  कांगड़ा से 55, शिमला से 49,  मंडी से 42, बिलासपुर से 24, ऊना से 21, कुल्लू व सिरमौर से 13-13,  चंबा से 11, हमीरपुर से छह, लाहुल स्पीति से चार और किन्नौर से दो हैं। 182 संक्रमितों नेे कोरोना को मात दी है। इनमें मंडी से 93, ऊना से 26, कांगड़ा से 24, बिलासपुर से 14, कुल्लू से 12, हमीरपुर से आठ और चंबा से पांच हैं।

chat bot
आपका साथी