Himachal Coronavirus Update: रोहड़ू के विधायक कोरोना पॉजिट‍िव, राकेश जम्‍वाल हुए स्‍वस्‍थ

Himachal Coronavirus News Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के करीब पहुच गया है। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्‍टा कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्‍वाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव आई है वे स्‍वस्‍थ हो गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:13 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: रोहड़ू के विधायक कोरोना पॉजिट‍िव, राकेश जम्‍वाल हुए स्‍वस्‍थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्‍ट‍िव मामलों में कमी आई है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के करीब पहुच गया है। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्‍टा कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्‍वाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेट‍िव आई है, वे स्‍वस्‍थ हो गए हैं। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के कुल 74 मामले सामने आए हैं, जबकि 153 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

प्रदेश में दोपहर को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 133 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। चंबा में दो, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में दो, कुल्‍लू में दो, लाहुल-स्‍पीति तीन, मंडी 14 और ऊना में एक व्‍यक्‍त‍ि कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है। इसके अलावा बिलासपुर में 14, मंडी 93 और ऊना में 26 कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्‍या 13753 हो गई है। सक्रिय मामलों में कमी आई है, अब 3893 एक्‍टि‍व केस हैं। इसके अलावा 9681 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 153 मरीजों की मौत हुई है।

शुक्रवार को कोरोना से सात संक्रमितों की मौत हो गई। 293 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 294 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए। देर रात को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 74 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई है। शनिवार सुबह कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।

शिमला व सोलन जिले में दो-दो, चंबा, हमीरपुर व सिरमौर से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में दाखिल रोहड़ू के 66 वर्षीय और बिलासपुर के 61 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई। उधर, जिला सोलन में नालागढ़ की बरूणा पंचायत के 62 वर्षीय व्यक्ति और कंडाघाट के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला की मौत हो गई। यह महिला किडनी तथा शुगर से पीडि़त थी। महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

उधर, जिला चंबा में कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है। युवक ग्राम पंचायत करियां का रहने वाला था। चंबा अस्पताल में उपचाराधीन था। रेफर करने पर स्वजन पठानकोट ले जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई। इसके अलावा शिमला में ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्ष शशि बाला सहित रोहड़ू के भाजपा मंडल अध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी