हिमाचल में छह गुना हुए कोरोना से मौत के मामले, हर सप्ताह दोगुना हो रहे केस, सात जिलों में खतरनाक स्थिति

Himachal Coronavirus हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक माह में मौत की रफ्तार छह गुणा बढ़ गई है। कोरोना मामलों की संख्या हर सप्ताह दोगुना हो रही है। कोरोना वैक्सीन लेने वालों में दस फीसद ऐसे लोग हैं जो पॉजिटिव आ रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:33 AM (IST)
हिमाचल में छह गुना हुए कोरोना से मौत के मामले, हर सप्ताह दोगुना हो रहे केस, सात जिलों में खतरनाक स्थिति
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक माह में मौत की रफ्तार छह गुणा बढ़ गई है।

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Himachal Coronavirus, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक माह में मौत की रफ्तार छह गुणा बढ़ गई है। कोरोना मामलों की संख्या हर सप्ताह दोगुना हो रही है। कोरोना वैक्सीन लेने वालों में दस फीसद ऐसे लोग हैं जो पॉजिटिव आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण वैक्सीन लेने के बाद लोगों की लापरवाह है। वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और परहेज जरुरी है। स्वास्थ्य विभाग के पास आ रहे मामलों को देखा जाए तो जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है उन्हें फिर से महामारी जकड़ रही है। इस तरह के मामलों के आने से सभी की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के डाटा को जूुटाने का निर्देश दिया है। मार्च के अंत में सैंपल के आधार पर आठ फीसद कोराना संक्रमित पाए जा रहे थे अब 17 फीसद से अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं जिनमें एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक है। लाहुल स्पीति में मार्च में एक भी मामला नहीं था वहां पर एक्टिव केस 236 हो गए हैं।

सात जिलों में स्थिति खतरनाक

सात जिलों में सबसे अधिक केस प्रदेश के सात जिलों कांगड़ा, सोलन, मंडी, शिमला, हमीरपुर, सिरमौर व लाहुल स्पीति में कोरोना ने सबसे तेज रफ्तार पकड़ी है। युवाओं की अधिक मौत देखने को मिल रही है, जबकि पहली लहर में बुजुर्गों की मृत्यु अधिक हुई थी।

72 लाख  में से करीब 12 लाख को दी वैक्सीन

प्रदेश में 72 लाख की आबादी में से अभी तक 12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। इनमें से करीब दस लाख लोग 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं। लोगों में वैक्सीन लेने के संंबंध में अब भी कई भ्रम हैं। हालांकि वैक्सीन लेने के बाद कोरोना हो रहा है, लेकिन वैक्सीन लगाने से सुधार जल्द हो जाता है।

15 मार्च से 18 अप्रैल तक स्थिति

अवधि, नए पॅजिटिव, स्वस्थ, मृत्यु, एक्टिव 15 से 21 मार्च, 1003, 490, 12, 1256 22 से 28 मार्च, 1982, 739, 18, 2478 29 मार्च से 04 अप्रैल, 2584, 1442, 35, 3577 05 से 11 अप्रैल, 4444, 2490, 45, 5369 12 से 18 अप्रैल, 6689, 3289, 75, 8696, कुल, 16702, 8450, 185, 8696

कोरोना वैक्सीन

जिले, डोज बिलासपुर, 75745 चंबा, 69925 हमीरपुर, 104425 कांगड़ा, 210225 किन्नौर, 17212 कुल्लू, 85229 लाहुल स्पीति, 6620 मंडी, 177540 शिमला, 140440 सिरमौर, 55478 सोलन, 69420 ऊना, 97155 कुल, 1109414

वैक्‍सीनेशन के बाद दस फीसद में संक्रमण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के परियोजना निदेशक डा. निपुण जिंदल का कहना है कोरोना वैक्सीन लेने के बाद करीब दस फीसद में संक्रमण देखने को मिला है। इसमें लोगों की लापरवाही भी सबसे बड़ा कारण है। वैक्सीन लेेने के बाद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वैक्सीन लेने का यह मतलब नहीं कि मास्क लगाना छोड़ दें और भीड़ वाले क्षेत्रों में घूमते रहें। कोरोना को मात देने के लिए आवश्यक है कि मास्क का इस्तेमाल करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए फलों, सब्जियों का इस्तेमाल करें।

chat bot
आपका साथी