Himachal Coronavirus Cases Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर में इजाफा

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि 24 घंटे के दौरान राहत की खबर रही कि स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्‍यादा रहा। 4137 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:46 AM (IST)
Himachal Coronavirus Cases Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर में इजाफा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, 24 घंटे के दौरान राहत की खबर रही कि स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्‍यादा रहा। 4137 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए, जबकि 4047 नए मामले सामने आए। स्‍वस्‍थ होने वालों में अकेले कांगड़ा जिले से 1220 हैं। प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.49 हो गई है।  इसके अलावा शनिवार को कोरोना से 57 की मौत हो गई। एक्टिव केस 39,575 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ने के साथ सख्‍ती भी बढ़ी, बैंड-बाजा के बिना घर में ही होंगी शादियां, अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी लकड़ी

कांगड़ा में 19, शिमला में 15, मंडी में सात, चंबा में पांच, ऊना व सिरमौर में तीन-तीन, हमीरपुर व सोलन में दो-दो, किन्नौर में एक की मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों में कांगड़ा में 1442, मंडी में 496, शिमला में 359, चंबा में 355, हमीरपुर में 260, सिरमौर में 301, बिलासपुर में 224, ऊना में 218, सोलन में 197, कुल्लू में 94, लाहुल स्पीति में 43 और किन्नौर में 38 हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Deaths: होम आइसोलेशन की कमजोरी रिपोर्ट में देरी मरीजों पर भारी, 4 से 5 दिन बाद मिल रही दवाएं

उधर, जिला किन्नौर के कल्पा स्थित बालिका आश्रम से 16 बालिकाएं व चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आश्रम की एक मंजिल में पॉजिटिव आई बालिकाओं को रखा गया है। शिमला के पवाबो की 61 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन में भेजने के छह दिन बाद  मौत हो गई। ये महिला गर्भाशय के इलाज के लिए केएनएच शिमला आई। उस समय वह नेगेटिव थी। पांच मई को केएनएच में उसका ऑपरेशन किया गया और उसी दिन उसका कोविड टेस्ट किया गया और वह पॉजिटिव पाई गई थी।

यह भी पढ़ें: नैक ग्रेडिंग में सुस्त हिमाचल प्रदेश के कॉलेज, नहीं भेजी वार्षिक गुणवत्ता रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: इंदौरा पुलिस हुई सख्त, बैरियर नाके से बिना जरूरी काम घूम रहे लोगों को भेज रही घर वापस

chat bot
आपका साथी