Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे में राहत की बात यह रही कि नए केस से ज्यादा संख्या स्वस्थ होने वालों की रही।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:37 AM (IST)
Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार
हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update,  हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे में राहत की बात यह रही कि नए केस से ज्यादा संख्या स्वस्थ होने वालों की रही। 3362 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी तो 2978 नए पॉजिटिव केस आए। प्रदेश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस 39623 हैं, जबकि 2185 मरीज जान गंवा चुके हैं। शनिवार को कोरोना से शिमला निवासी एक माह की बच्ची सहित 69 संक्रमितों की मौत हो गई।  मरने वालों में 61 ऐसे लोग थे, जिन्हें कोरोना के अलावा कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। कांगड़ा में अब तक सबसे ज्‍यादा 613 मरीजों की जान गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का होगा ऑडिट, कारण और लापरवाही का पता लगाया जाएगा

कांगड़ा में रिकॉर्ड 32, हमीरपुर में दस, मंडी में नौ, ऊना में छह, शिमला व सोलन में चार-चार, कुल्लू में तीन व चंबा में एक संक्रमित की मौत हुई है। नए पॉजिटिव केस में कांगड़ा में 736, बिलासपुर में 343, सोलन में 316, सिरमौर में 299, मंडी में 272, ऊना में 294,  हमीरपुर में 200, चंबा में 249, शिमला में 180, कुल्लू में 62, किन्नौर में 27 और लाहुल स्पीति में 19 हैं।

उधर, जिला किन्नौर में कल्पा स्थित बालिका आश्रम की चार छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसके अलावा तीन अन्य छात्राओं में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं उन्हें भी अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में अभी राहत नहीं देगा मौसम, फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए सरकार ने बनाए नोडल अधिकारी, विधायकों को भी दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: बद्दी में पैनेशिया बायोटेक कंपनी शुरू करेगी कोवैक्सीन का उत्पादन, बीते वर्ष अमेरिका को भेजी थी यहां से मदद

chat bot
आपका साथी