Himachal Coronavirus Update: पूर्व मंत्री स्‍वर्गीय जगदेव ठाकुर की पत्‍नी का कोरोना संक्रमण से निधन

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हमीरपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगदेव ठाकुर की पत्नी राजकुमारी ठाकुर का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं व कोरोना महामारी से संक्रमित थीं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:47 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: पूर्व मंत्री स्‍वर्गीय जगदेव ठाकुर की पत्‍नी का कोरोना संक्रमण से निधन
हमीरपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगदेव ठाकुर की पत्नी राजकुमारी ठाकुर

हमीरपुर, धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे हैं। हमीरपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगदेव ठाकुर की पत्नी राजकुमारी ठाकुर का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं व कोरोना महामारी से संक्रमित थीं। जगदेव ठाकुर शांता कुमार की सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन थीं। उनके बेटे एवं विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित स्वजनों में शोक का माहौल है।

जगदेव ठाकुर पांच बार लगातार विधायक रहे हैं। दो बार इन्‍होंने मंत्री पद की जिम्‍मेवारी भी संभाली। 1993 में इनका निधन हो गया था। इनके तीन बेटे हैं, भूपेंद्र, नरेंद्र ठाकुर व प्रदीप ठाकुर हैं। इनकी बहू उर्मिल ठाकुर भी विधायक रह चुकी हैं। इनकी दो बेटियां भी हैं। इनके निधन पर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित समस्‍त नेताओं ने शोक जताया है।

प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस 39 हजार के करीब पहुंच गए हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड पांच हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए, जबकि 65 मरीजों की मौत हो गई। 65 संक्रमितों की मौत हुई, इनमें से 58 को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। जबकि 2187 महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 38,954 हो गए हैं। अब तक 2055 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कांगड़ा में 15, हमीरपुर में 12, मंडी में दस, सोलन में नौ, शिमला में सात, ऊना व  सिरमौर पांच-पांच, कुल्लू व चंबा में एक-एक की मौत हुई है। कोरोना के नए पॉजिटिव केस में कांगड़ा में 1430, मंडी में 577, सोलन में 510, सिरमौर में 364, बिलासपुर में 349, हमीरपुर में 314, चंबा में 309, ऊना में 229,  शिमला में 181, कुल्लू में 103, किन्नौर में 42 और लाहुल स्पीति में 25 हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccination: जिला कांगड़ा में इन 98 केंद्रों पर चलेगा आज कोविड टीकाकरण अभियान

यह भी पढ़ें: Medicine Price Hike: चीन पर निर्भरता ने दिया दवा का दर्द, कच्चे माल की कमी से बढऩे लगे दाम, आ सकता है संकट

यह भी पढ़ें: अन्‍य बीमारी से ग्रस्‍त 60 वर्ष से ऊपर के काेरोना संक्रमित मरीज हाई रिस्‍क कैटेग‍िरी में, जानिए डॉक्‍टर की सलाह

chat bot
आपका साथी