Himachal Covid Cases: अब चार जिलों में ही 200 से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले, देखिए आंकड़ा

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को कोरोना के 188 नए पाजिटिव केस आए और 314 ने महामारी को मात दी। अब प्रदेश के आठ जिलों में 200 से कम एक्टिव के रह गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:25 AM (IST)
Himachal Covid Cases: अब चार जिलों में ही 200 से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले, देखिए आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को कोरोना के 188 नए पाजिटिव केस आए और 314 ने महामारी को मात दी। अब प्रदेश के आठ जिलों में 200 से कम एक्टिव के रह गए हैं। कांगड़ा, मंडी, चंबा व शिमला में 200 से अधिक एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 97.14 हो गया है। शिमला, सिरमौर, ऊना, कांगड़ा व  मंडी में एक-एक की मौत हुई है। कुल पांच लोगों की मौत हुई है।

कोरोना जांच को 18,190 सैंपल लिए गए, जिसमें से 489 की रिपोर्ट आनी है। प्रदेश में एक्टिव केस 2276 रह गए हैं। शिमला में 36, मंडी में 28, चंबा में 21, कांगड़ा में 19, कुल्लू में 18, बिलासपुर में 16, ऊना में 15, सोलन में 12, हमीरपुर में 11, सिरमौर   व लाहुल स्पीति में छह-छह पाजिटिव केस हैं। कांगड़ा में 111, मंडी में 35,

शिमला में 32, ऊना में 28, चंबा में 26,  सिरमौर में 25, सोलन में 14, हमीरपुर व किन्नौर में 11-11, बिलासपुर में दस, कुल्लू में आठ और लाहुल स्पीति में तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं।

सोलन जिले में 13 नए मामले आए सामने

जिला सोलन में मंगलवार को 2148 सैंपल में से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर अब 97 रह गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक जिले में 21732 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए 10330 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के टीके भी लगाए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

बीबीएन में सिर्फ 32 कोरोना संक्रमित मामले

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार के चलते संक्रमित मामलों का आंकड़ा गिरकर अब 32 रह गया है। एक समय 11 मई को बीबीएन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1495 पहुंच गया था।  आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम होकर 32 रह गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। नालागढ़ उपमंडल में कोरोना के आए 7344 मामलों में से 6284 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां कोविड टीकाकरण जोरों पर चला हुआ है, वहीं सैंपलिंग की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। उपमंडल से अब तक 94,238 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें आरटीपीसीआर के करीब 56697, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 37380 व ट्रूनाट के 519 सैंपल शामिल है, जिनमें से 7344 कोविड के सामने आए है। नालागढ़ उपमंडल से आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग व ट्रूनाट के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने बताया कि लोग ठीक हो रहे हैं। सरकार व प्रशासन के आदेशों को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी