Himachal Covid Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, कांगड़ा में 733 एक्टिव केस

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फ‍िर से उछाल आ गया है। एक्टिव केस 1800 के करीब पहुंच गए हैं। 24 घंटे के दौरान 85 स्कूली बच्‍चों सहित कोरोना के 255 पाजिटिव केस आए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:54 AM (IST)
Himachal Covid Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, कांगड़ा में 733 एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फ‍िर से उछाल आ गया है।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फ‍िर से उछाल आ गया है। एक्टिव केस 1800 के करीब पहुंच गए हैं। 24 घंटे के दौरान 85 स्कूली बच्‍चों सहित कोरोना के 255 पाजिटिव केस आए हैं। कांगड़ा जिला में दो संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 149 स्वस्थ हुए हैं। कुल मामलों में 33.33 फीसद स्कूली बच्‍चे संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल खुलने के बाद अब तक 745 बच्‍चे संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव केस अब 1761 हो गए हैं। कांगड़ा में 126, हमीरपुर में 48, मंडी में 26, शिमला में 25, ऊना में 14, बिलासपुर में 12, कुल्लू में तीन और सोलन में एक नया पाजिटिव केस आया है। कांगड़ा में 733, हमीरपुर में 350, ऊना में 189 और मंडी में 176 एक्टिव केस हो गए हैं।

हमीरपुर व बिलासपुर में 59 नए मामले

जिला हमीरपुर व बिलासपुर में मंगलवार को 59 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैैं। इनमें से जिला हमीरपुर में 48 मामले सामने आए हैं जबकि 41 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल हमीरपुर के चार छात्र भी पाजिटिव पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता के मुताबिक आरटीपीसीआर के तहत 13 तथा रैपिड एंटीजन में 35 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर जिला में  मंगलवार को कुल 11 मामले सामने आए हैं। बिलासपुर जिला में अब कुल सक्रिय संक्रमित की संख्या 123 हो गए हैं। मंगलवार को ही पांच लोगों के स्वस्थ होने की भी पुष्टि हुई है।

सोलन जिले में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

जिला सोलन में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को जिले में कोरोना संकमण का एक मामला सामने आया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 873 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 31 शेष रह गई है। वहीं 22455 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी