Himachal Covid Update: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में फ‍िर तेजी, कांगड़ा में सबसे ज्‍यादा एक्टिव केस

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्‍कूली विद्यार्थियों के भी संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में एक्टिव केस 1500 के करीब हैं। 24 घंटे के दौरान नए मामले कुछ कम आए

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:41 AM (IST)
Himachal Covid Update: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में फ‍िर तेजी, कांगड़ा में सबसे ज्‍यादा एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्‍कूली विद्यार्थियों के भी संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में एक्टिव केस 1500 के करीब हैं। 24 घंटे के दौरान नए मामले कुछ कम आए, इस कारण एक्टिव केस में गिरावट आई है। इस दौरान 69 नए केस आए, जबकि 149 स्वस्थ हुए। इससे एक्टिव केस 1496 रह गए हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्‍यादा एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा में 588, हमीरपुर में 303 , ऊना में 177 और मंडी में 165 एक्टिव केस रह गए हैं।

किन्नौर, कुल्लू लाहुल स्पीति, सिरमौर व ऊना में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कांगड़ा व मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हमीरपुर में 30, कांगड़ा में 16, चंबा में नौ, बिलासपुर, सोलन व मंडी में चार-चार और शिमला में दो केस आए हैं। उधर, बहुतकनीकी संस्थान बनीखेत में पांच प्रशिक्षु संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में होगी रेंडम सैपलिंग

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि स्कूलों में ब'चों व अन्य जगह आम लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर रेंडम सैंपलिंग की जाएगी। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चार से पांच दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है। उसके बाद कोरोना की जांच की जा रही है और संक्रमित पाए जाने वालों का उपचार करने के साथ उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अभिताव अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है।

शिमला व सोलन में सात लोग कोरोना संक्रमित

जिला शिमला व सोलन में रविवार को सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला शिमला में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सोलन में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। रविवार को जिले में कोरोना संकमण के चार नए मामले सामने आए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 365 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इसमें सोलन शहर में दो, धर्मपुर में एक, जबकि अन्य क्षेत्रों में संक्रमण का एक ही मामला सामने आया है। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 36 शेष रह गई है। वहीं 22446 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने दी।

हमीरपुर के बड़ा स्कूल के 11 विद्यार्थियों समेत 30 संक्रमित

जिला हमीरपुर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को 11 विद्यार्थियों समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 21 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता के मुताबिक आरटीपीसीआर में 20 व रैट में लिए गए सैंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा के आठ छात्र व तीन छात्राएं कोरोना पाजिटिव निकली हैं। इस पाठशाला में पूरी तरह से कोरोना ने पांव पसार लिए हैं तथा दूसरी बार फिर से विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। एक ही गांव नरेली का  एक पुरुष व दो महिलाएं कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि वे कोरोना के सभी नियमों का पालन करें ताकि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकें। जिला में कुल एक्टिव केस 303 पहुंच गए हैं और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 283 पहुंच गई हैं। इसके चलते अब कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी