Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1300 के करीब पहुंचे, 54 विद्यार्थी संक्रमित

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में एक्टिव केस 1300 के करीब पहुंच गए हैं। लेकिन विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित होने से चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में पांच दिन में 54 छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:49 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:49 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1300 के करीब पहुंचे, 54 विद्यार्थी संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है।

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में एक्टिव केस 1300 के करीब पहुंच गए हैं। लेकिन विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित होने से चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में पांच दिन में 54 छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।  प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले  बढ़कर 1312 हो गए हैं। अभी तक 3694 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब कांगड़ा में 400, हमीरपुर में 321 और मंडी में 200 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें कांगड़ा में तीन और मंडी का एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जबकि 95 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की जांच के लिए 7718 सैंपल लिए गए, जिसमे से 11 की रिपोर्ट आनी है।

चंबा व सिरमौर में कोरोना का नया मामले नहीं आया है। कांगड़ा में 62, मंडी में 35, हमीरपुर व ऊना में 20-20, शिमला में 14, बिलासपुर में 11, सोलन में पांच, किन्नौर व कुल्लू में तीन-तीन और लाहुल स्पीति में कोरोना का एक मामला आया है।

शिमला व सोलन के 17 नए मामले

शिमला व सोलन जिला में मंगलवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। शिमला में 12 तो सोलन में पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। शिमला में  नए मामले ग्रामीण के अलावा शहरी क्षेत्रों से भी सामने आए हैं। सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि लोगों को कोरोना को हलके में नहीं लेना चाहिए। नियमों का सभी गंभीरता से पालन करें।

सोलन में 947 सैंपल की जांच में पांच संक्रमित

जिला सोलन में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को जिला में संकमण के पांच मामले सामने आए। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 947 सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई। इसमें सोलन ब्लाक में एक, जबकि अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। जिला में सक्रिय मामले कम होकर 32 शेष रहे हैं, जबकि 22414 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी