Corona Curfew: बंदिशों के बीच तीन घंटे में जरूरी सामान की खरीदारी और फ‍िर पसर गया सन्‍नाटा, देख‍िए तस्‍वीरें

Himachal Corona Curfew हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की सख्‍त बंदिशों के दूसरे दिन मंगलवार को पूरी तरह से सन्नाटा रहा। जिला कांगड़ा के भी अधिकतर बाजारों में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जरूरी सामान खरीदा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:32 PM (IST)
Corona Curfew: बंदिशों के बीच तीन घंटे में जरूरी सामान की खरीदारी और फ‍िर पसर गया सन्‍नाटा, देख‍िए तस्‍वीरें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की सख्‍त बंदिशों के दूसरे दिन मंगलवार को पूरी तरह से सन्नाटा रहा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Corona Curfew, हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की सख्‍त बंदिशों के दूसरे दिन मंगलवार को पूरी तरह से सन्नाटा रहा। जिला कांगड़ा के भी अधिकतर बाजारों में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जरूरी सामान खरीदा। कांगड़ा में जरूरी समान की दुकानें सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक खुली। इस दौरान कोतवाली बाजार, कचहरी अड्डा सिविल बाजार, दाड़ी बाजार, योल बाजार, नरवाणा बाजार, पालमपुर बाजार सहित बैजनाथ, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, कांगड़ा के बाजार, शाहपुर, नूरपुर, जसूर व इंदौरा के बाजारों में रौनक रही। लेकिन इस समय में भी पुलिस की गश्त भी जारी रही।

कई सरकारी राशन की दुकानों में पुलिस ने दस्तक दी और वहां पर शारीरिक दूरी के बारे में स्थिति का जायजा लिया। यही नहीं पुलिस दुकानदारों को हिदायत देती भी दिखी कि दुकान के बाहर भीड़ एकत्रित न हो। शारीरिक दूरी सभी दुकानदार व ग्राहक आपस में रखें।

वहीं कृषि औजार व बीज केंद्रों में भी भीड़ देखी गई। हालांकि किसान शारीरिक दूरी नियम व मास्क की हिदायतों का पालन करते हुए लाइनों में लगे और 11 बजे तक धान, मक्की, चरी, बाजरा आदि बीज खरीदे। वहीं पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर व चौराहों पर नाके बढ़ा दिए हैं। ग्यारह बजे के बाद पुलिस पूरी तरह से सख्त नजर आई। वहीं चरवाहों व बाजारों में ग्यारह बजे के बाद पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया।

क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए जनता सरकार व प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है और अकारण बिना कोई ठोस वजह के ऐसे ही घूमता मिला तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: Corona Curfew: सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सख्‍ती, इंदौरा थाना की टीम ने इन मार्गों पर लगाए 24 घंटे नाके

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus/Covid Cases Update: 35 हजार के ऊपर पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा जिला में दस हजार

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी