कोरोना कर्फ्यू के बीच वीकेंड पर एचआरटीसी ने चलाई बस रूटों पर कैंची, स्‍टॉप पर इंतजार करते द‍िखे यात्री

Himachal Corona Curfew एचआरटीसी ने रविवार को यात्रियों के अभाव में बस रूटों पर कैंची चलाई है। निगम के धर्मशाला डिपो से चार ही बसें अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों की संख्या न के बराबर होने के कारण कुछेक रूटों पर ही बसें चली

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:40 PM (IST)
कोरोना कर्फ्यू के बीच वीकेंड पर एचआरटीसी ने चलाई बस रूटों पर कैंची, स्‍टॉप पर इंतजार करते द‍िखे यात्री
एचआरटीसी ने रविवार को यात्रियों के अभाव में बस रूटों पर कैंची चलाई है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Corona Curfew, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने रविवार को यात्रियों के अभाव में बस रूटों पर कैंची चलाई है। निगम के धर्मशाला डिपो से चार ही बसें अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में रविवार को भी यात्रियों की संख्या न के बराबर होने के कारण कुछेक रूटों पर ही बसें चली हैं, जबकि ज्यादातर रूटों पर बसों के पहिये थमे रहे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से वीकेंड यानी शनिवार व रविवार को लगाई गई बाजार बंद की बंदिश के कारण सवारियों की उपलब्धता न होने के चलते परिवहन निगम को भी बस रूटों पर कैंची चला दी। हालांकि कई जगह बस स्‍टॉप पर लोग बस का इंतजार करते दिखे। जरूरी काम से आवाजाही करने वाले लोग स्‍टाॅप पर खड़े रहकर बस की राह ताकते रहे।

वहीं निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी बसें नहीं चलाई। जिलेभर में रविवार को करीब 50 ही बसें चली हैं। लेकिन इनमें भी सवारी न के बराबर रही है और इक्का-दुक्का ही यात्रियों को लेकर बसें रूट पर दौड़ी हैं।

यह बोले एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक

यात्रियों की उपलब्धता न होने के कारण कुछ रूट कम करने पड़े हैं। हालांकि हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रयास कर रहा है कि जिन रूटों पर यात्री हैं, वहां बसें भेजी जाएं। इसके लिए चालकों व परिचालकों से भी बकायदा जानकारी ली जाती है। शनिवार को चार ही रूटों पर बसें दौड़ी थी। अभी रविवार को जरूरत के मुताबिक बसें चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच अंबुजा सीमेंट कंपनी ने द‍िए 350 ऑक्‍सीजन सिलेंडर, रोजाना 10 टन उत्पादन संभव

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना संक्रमण के एक्‍ट‍िव केस 31 हजार के पार, इन जिलों में बिगड़ रहे हालात

यह भी पढ़ें: हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़े हालात के बाद कांगड़ा सहित चार जिलों में बढ़ाई सख्‍ती, जान‍िए सरकार के नए दिशा निर्देश

chat bot
आपका साथी