राठौर बोले, कारोबार‍ियों के लोन की ईएमआइ इस साल के लिए स्‍थगित करे सरकार, मोदी के पैकेज का मिले लाभ

Congress President Kuldeep Rathour राठौर ने केंद्र सरकार से मांग की है प्रदेश में जिन लोगों ने बैंकों से लोन ले रखे हैं उनकी ईएमआई को इस साल के अंत तक स्थगित रखा जाए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 03:33 PM (IST)
राठौर बोले, कारोबार‍ियों के लोन की ईएमआइ इस साल के लिए स्‍थगित करे सरकार, मोदी के पैकेज का मिले लाभ
राठौर बोले, कारोबार‍ियों के लोन की ईएमआइ इस साल के लिए स्‍थगित करे सरकार, मोदी के पैकेज का मिले लाभ

शिमला, जेएनएन। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से मांग की है प्रदेश में जिन लोगों व कारोबारियों ने बैंकों से लोन ले रखे हैं, उनकी ईएमआई को इस साल के अंत तक स्थगित रखा जाए। उन्होंने कहा प्रदेश को विशेष दर्जे के तहत यह राहत दी जानी चाहिए, क्योंकि प्रदेश में 80 फीसद से अधिक लोग अपने कारोबार से जुड़े हैं, जिनमें होटल, ट्रांसपोर्टर, दुकानदार, किसान व बागवान शामिल हैं। मध्यम वर्ग से सभी ने इसके लिए बैंकों से कुछ न कुछ लोन ले रखे हैं, इसलिए इन्हें राहत देने की बहुत जरूरत है।

राठौर ने कहा देश मे कोविड-19 के कारण प्रदेश में सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां चार महीनों से पूरी तरह बंद पड़ी हैं। प्रदेश में पर्यटन और बागवानी ही मुख्य व्यवसाय है। उन्होंने कहा प्रदेश में लोगों की पूरी आर्थिकी इसी पर निर्भर है, ऐसे में सभी लोगों का जिन्होंने बैंकों से किसी न किसी रूप में लोन ले रखे हैं उन्हें इस साल दिसंबर तक ईएमआई जमा करने में छूट जारी रहनी चाहिए। इसकी छूट अवधि इसी माह खत्म हो रही है।

राठौर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को दिए गए बीस लाख करोड़ के कथित पैकेज से प्रेदश के लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। लोगों को इस पैकज से कितनी राहत मिली है, इस बारे में भाजपा नेता नहीं बता पा रहे हैं। राठौर ने कहा प्रदेश सरकार लोगों पर महंगाई थोप रही है। ऐसे में जबकि प्रदेश के लोगों की आर्थिकी बुरी तरह प्रभावित है। बिजली, पानी व बस किराये में बड़ी वृद्वि कर सरकार ने लोगों के जीवन को मुश्किल में डाल दिया है।

chat bot
आपका साथी