केंद्रीय विश्‍वविद्यालय पीएचडी के 25 विषयों के लिए करवाएगा प्रवेश पात्रता परीक्षा, 13 सितंबर तक करें आवेदन

CUHP Phd Entrance हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शोध पात्रता परीक्षा 25 विषयों पर ली जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:23 AM (IST)
केंद्रीय विश्‍वविद्यालय पीएचडी के 25 विषयों के लिए करवाएगा प्रवेश पात्रता परीक्षा, 13 सितंबर तक करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। CUHP Phd Entrance, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शोध पात्रता परीक्षा 25 विषयों पर ली जाएगी। शोध पात्रता परीक्षा केवल हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन होगा। एडमिट कार्ड 22 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकते हैं।

शोध पात्रता परीक्षा 26 सितंबर को होगी तथा शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को निकाला जाएगा। डाक की ओर से कोई सामग्री नहीं भेजी जाएगी। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने का अर्थ यह नहीं होगा कि अभ्यर्थी का पीएचडी में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्रता प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से दो वर्ष तक प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन के लिए पात्र होंगे।

इन विषयों पर ली जाएगी शोध पात्रता परीक्षा

प्रबंधन, पर्यटन, पर्यावरण, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, पादप विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस एवं सूचना विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, पत्रकारिता एवं जनसंचार-नव मीडिया, अर्थशास्त्र, समाज कार्य, समाज शास्त्र, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, शिक्षा, दीनदयाल उपाध्याय स्टडीज, जम्मु कश्मीर स्ट्डीज, दृश्य कला सहित अन्य विषय शामिल हैं।

यह रहेगा आवेदन शुल्क

शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क होगा।

chat bot
आपका साथी