हिमाचल उपचुनाव में सरकार को समर्थन देंगे एसएमसी शिक्षक, मुख्‍यमंत्री व शिक्षा मंत्री को बताया हितैषी

SMC Teachers Support Govt हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षक सरकार के समर्थन में उतर आए हैं। उपचुनाव में सभी एसएमसी शिक्षक सरकार का समर्थन करेंगे। पीरियड आधार पर कार्यरत एसएमसी शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक हुई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:48 AM (IST)
हिमाचल उपचुनाव में सरकार को समर्थन देंगे एसएमसी शिक्षक, मुख्‍यमंत्री व शिक्षा मंत्री को बताया हितैषी
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षक सरकार के समर्थन में उतर आए हैं।

शिमला, जागरण संवाददाता। SMC Teachers Support Govt, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षक सरकार के समर्थन में उतर आए हैं। उपचुनाव में सभी एसएमसी शिक्षक सरकार का समर्थन करेंगे। पीरियड आधार पर कार्यरत एसएमसी शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें 12 जिला अध्यक्षों, जिला महासचिवों व ब्लाक अध्यक्षों ने भाग लिया।  बैठक में निर्णय लिया कि उपचुनाव में शिक्षक परिवार सहित भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। संघ ने कहा कि सरकार एसएमसी शिक्षक हितैषी है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष मनोज रौंगटा ने की। संघ ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा व एक संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है। संघ के मीडिया प्रभारी अनवर व विकास ठाकुर ने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 200 एसएमसी शिक्षक कार्यरत है। सभी शिक्षक परिवार के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री राकेश पठानिया के साथ खड़े हैं। मंडी से दुष्यंत शर्मा व पितांबर शर्मा ने कहा कि मंडी में 1200 एसएमसी अध्यापक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, डा. रामलाल मार्कंडेय व गोविंद ठाकुर के साथ खड़े हैं। जुब्बल कोटखाई में भी पूरा समर्थन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर एसएमसी अध्यापकों के हितैषी रहे हैं। उनके प्रयास से शिक्षकों का परिवार चल रहा है। एसएमसी अध्यापक चुनाव के बाद स्थायी नीति की घोषणा की आस लगाए बैठे हैं। बैठक में अमित, संदीप नेगी, दीपक ठाकुर, छेरिंग दिकित, टिक्का राम, शशि, रितिका ठाकुर, संजय, अंकित शर्मा, संदीप शर्मा, श्वेता शर्मा, पवन नेगी, खेमराज, कुलदीप ठाकुर, नीशा ठाकुर, दीपक ठाकुर, कुलदीप शर्मा, राजगुरु, शिशुपाल, अनुज, दिनेश मांटा, कृष्ण आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Mandi By Election: प्रतिभा के कारगिल युद्ध पर दिए बयान से घमासान, राष्ट्रवाद व श्रद्धांजलि में उलझा उपचुनाव

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: दो नामांकन रद होने के बाद अब चार सीटों पर 18 प्रत्‍याशी मैदान में, कल साफ होगी तस्‍वीर

यह भी पढ़ें: Sukhram Family Politics: आश्रय को नहीं मिल रहा आश्रय, भाजपा भाव नहीं दे रही तो कांग्रेस ने भी किया दरकिनार

chat bot
आपका साथी