हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस का आरोप, दो महकमों के अधिकारी कर रहे चुनाव प्रचार, निर्वाचन विभाग से शिकायत

Himachal By Election मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से प्रचार किए जाने की पहली शिकायत आई है। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन विभाग से की शिकायत में आरोप लगाया है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:56 AM (IST)
हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस का आरोप, दो महकमों के अधिकारी कर रहे चुनाव प्रचार, निर्वाचन विभाग से शिकायत
उपचुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से प्रचार किए जाने की पहली शिकायत आई है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal By Election, मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों की ओर से प्रचार किए जाने की पहली शिकायत आई है। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन विभाग से की शिकायत में आरोप लगाया है कि जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन पर सीसीएस व सीसीए रूल के तहत कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए। सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। इसके लिए साक्ष्य भी दिए गए हैं।

इस शिकायत पर राज्य निर्वाचन विभाग ने दोनों विभागों और संबंधित अधिकारियों से भी जवाब मांगा है। इसके आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी। उपचुनाव के लिए प्रचार में तेजी आने के साथ शिकायतों का दौर भी तेज हो गया है। दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं।

विक्रमादित्य को मिली क्लीचिट

सात बजे के बाद प्रचार किए जाने को लेकर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ भाजपा द्वारा की गई शिकायत में उन्हें क्लीनचिट दे दी है। इस मामले की जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि प्रचार तो सात बजे से पहले ही समाप्त कर दिया गया था लेकिन उसे पोस्ट को इंटरनेट मीडिया पर बाद में पोस्ट किया गया था।

chat bot
आपका साथी