हिमाचल उपचुनाव: 15.50 लाख मतदाता करेंगे 18 प्रत्याशियों का फैसला, फतेहपुर में 38 केंद्र संवेदनशील

Himachal By Election हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए बुधवार सायं छह बजे प्रचार गया। अब 15.50 लाख मतदाता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 30 अक्टूबर को मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ फतेहपुर अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:32 AM (IST)
हिमाचल उपचुनाव: 15.50 लाख मतदाता करेंगे 18 प्रत्याशियों का फैसला, फतेहपुर में 38 केंद्र संवेदनशील
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव 15.50 लाख मतदाता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

शिमला, राज्य ब्‍यूरो। Himachal By Election, हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए बुधवार सायं छह बजे प्रचार गया। अब 15.50 लाख मतदाता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 30 अक्टूबर को मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। दो नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित होंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्वाचन विभाग की ओर से पांच नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं मतदाताओं की संख्या 38 हजार से कुछ अधिक है।

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट में 69 हजार मतदाता

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट में क्षेत्र के 69 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए पोलिंग स्टेशन में सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार चुनाव से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद कोई भी राजनीतिक रैली और ज्यादा संख्या में प्रचार नहीं किया जा सकेगा लेकिन घर-घर जाकर प्रत्याशी चार लोगों के साथ प्रचार कर सकेंगे।

फतेहपुर में 141 मतदान केंद्र में 85685 करेंगे मतदान

धर्मशाला। ज़िला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। जिनमें 111 प्रमुख मतदान केंद्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और पांच मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरुष मतदाता जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। दो मतदान केंद्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केंद्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रेहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।

18-19 वर्ष के मतदाता क्षेत्र, पुरुष, महिला, तृतीय लिंग, कुल मंडी लोस क्षेत्र, 17023, 15053, 1, 32077 फतेहपुर विस क्षेत्र, 1209, 860, 0, 2069 अर्की विस क्षेत्र, 1391, 1173, 0, 2564 जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र, 879, 716, 0, 1595 कुल, 20502, 17802, 1, 38305

chat bot
आपका साथी