Himachal Assembly Winter Session, इन्‍वेस्‍टर्स मीट पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का वाकआउट

Himachal Assembly Winter Session हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में कांग्रेस ने शोर शराबा शुरू कर दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 04:49 PM (IST)
Himachal Assembly Winter Session, इन्‍वेस्‍टर्स मीट पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का वाकआउट
Himachal Assembly Winter Session, इन्‍वेस्‍टर्स मीट पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का वाकआउट

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन इन्वेस्टर्स मीट पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में कांग्रेस ने शोर शराबा शुरू कर दिया। दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के नियम 67 के तहत नोटिस को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अस्वीकार कर दिया। विपक्ष इन्‍वेस्‍टर्स मीट पर चर्चा की मांग कर रहा था। विपक्ष ने इन्‍वेस्‍टर्स मीट के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया है।

सत्र आरंभ होने से पूर्व तपोवन स्‍िथत भवन में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्‍टर राजीव बिंदल ने बैठक की अध्यक्षता की। सदन के नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लिया हिस्सा। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने पर दोनों पक्षों में सहमति बनीं। विधानसभा अध्‍यक्ष राजीव बिंदल ने कहा नियमों की परिधि में रहकर विधायक प्रदेश हित के मामले उठाएं।

कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोनों पक्षों से गर्मजोशी से मिले। नेता प्रतिपक्ष मुकेश सहित कई नेताओं से सदन के भीतर हाथ मिलाए। माहौल सकारात्मक बनाने की कोशिश की, ताकि कार्यवाही सही तरीके से चल सके। लेकिन विपक्ष प्रश्‍नकाल के दौरान हंगामा मचा सकता है। कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। पूर्व विधायकों के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष ने चार पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताया।

chat bot
आपका साथी