पांच दिन में 14 हजार हिमाचली लौटे घर, ई-पोर्टल पर रोजाना सैकड़ों पंजीकरण, इन जिलों का आंकड़ा अधिक

Himachal E Portal Registration कोरोना की पहली लहर का सामना करने के बाद अन्य राज्य में काम पर गए हिमाचलियों को दूसरी लहर में झटका लगा है। मुश्किल से तीन-चार माह बाद ही उन्होंने कदम वापस घर की ओर खींच लिए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:04 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:04 AM (IST)
पांच दिन में 14 हजार हिमाचली लौटे घर, ई-पोर्टल पर रोजाना सैकड़ों पंजीकरण, इन जिलों का आंकड़ा अधिक
अन्य राज्य में काम पर गए हिमाचलियों को दूसरी लहर में झटका लगा है।

शिमला, प्रकाश भारद्वाज। Himachal E Portal Registration, कोरोना की पहली लहर का सामना करने के बाद अन्य राज्य में काम पर गए हिमाचलियों को दूसरी लहर में झटका लगा है। मुश्किल से तीन-चार माह बाद ही उन्होंने कदम वापस घर की ओर खींच लिए हैं। हालत यह है कि घर वासपी के लिए रोजाना ई-पोर्टल पर सैकड़ों लोग पंजीकरण करवा रहे हैं, ताकि घर पर इंतजार कर रहे स्वजन के पास पहुंच सकें। पिछले पांच दिन में ही करीब साढ़े 14 हजार हिमाचली घर लौट चुके हैं। इनमें इंजीनियर बड़ी संख्या में हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान होटल उद्योग में भी प्रदेश के लोगों ने पैर जमाए हैं। निचले हिमाचल से तो जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, दिल्ली व मुंबई में हजारों लोग अच्छी खासी पैठ बना चुके हैं। घर आने वालों में कांगड़ा, सोलन, ऊना व हमीरपुर के लोग अधिक हैं।

यह भी पढ़ें: बद्दी में पैनेशिया बायोटेक कंपनी शुरू करेगी कोवैक्सीन का उत्पादन, बीते वर्ष अमेरिका को भेजी थी यहां से मदद

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार

निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग आशुतोष गर्ग का कहना है यह सिर्फ पांच दिन के आंकड़े हैं। प्रदेश के लोग घर लौटने के लिए रोजाना पंजीकरण करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का होगा ऑडिट, कारण और लापरवाही का पता लगाया जाएगा

नौ से 13 मई तक लौटे लोग

जिला, वापस आए लोग बिलासपुर, 709 चंबा, 845 हमीरपुर, 1038 कांगड़ा, 3020 किन्नौर, 78 कुल्लू, 475 लाहुल-स्पीति, 45 मंडी, 1010 शिमला, 1120 सिरमौर, 611 सोलन, 3138 ऊना, 2387 कुल, 14476

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में अभी राहत नहीं देगा मौसम, फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए सरकार ने बनाए नोडल अधिकारी, विधायकों को भी दिए निर्देश

chat bot
आपका साथी