Himachal Oxygen Plants: हिमाचल में 13 कंपनियां कर रहीं आक्सीजन उत्पादन, जानिए खपत और स्‍टॉक का आंकड़ा

Himachal Oxygen Plants यूं तो उत्तर भारत के लिए हिमाचल प्रदेश आक्सीजन इंजन का काम करता है मगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों को कृत्रिम आक्सीजन देने का काम भी कर रहा है। प्रदेश में इस समय 13 कंपनियां 55 मीट्रिक टन आक्सीजन उत्पादन कर रही हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:59 AM (IST)
Himachal Oxygen Plants: हिमाचल में 13 कंपनियां कर रहीं आक्सीजन उत्पादन, जानिए खपत और स्‍टॉक का आंकड़ा
प्रदेश में इस समय 13 कंपनियां 55 मीट्रिक टन आक्सीजन उत्पादन कर रही हैं।

शिमला, प्रकाश भारद्वाज। Himachal Oxygen Plants, यूं तो उत्तर भारत के लिए हिमाचल प्रदेश आक्सीजन इंजन का काम करता है, मगर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों को कृत्रिम आक्सीजन देने का काम भी कर रहा है। प्रदेश में इस समय 13 कंपनियां 55 मीट्रिक टन आक्सीजन उत्पादन कर रही हैं। इनमें से चार को कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन उत्पादन का लाइसेंस मिला है। प्रदेश में कुल आक्सीजन उत्पादन क्षमता 76 मीट्रिक टन है, जबकि  प्रदेश में 35-40 मीट्रिक टन खपत हो रही है।

कोरोना मरीजों को पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी संस्थानों इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर व चंबा मेडिकल कॉलेज में भी प्लांट शुरू हो गए हैं। आक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए निजी क्षेत्र में भी कंपनियां उत्पादन कर रही हैं। अतिरिक्त आक्सीजन अन्य राज्यों को भेजी जा रही है। इस समय सर्वाधिक आवश्यकता बी एवं डी श्रेणी के सिलेंडरों की है, ताकि मरीजों तक आक्सीजन को पहुंचाया जा सके।

ये कंपनियां कर रही उत्पादन

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की मांग बढऩे के बाद राज्य दवा नियंत्रक की ओर से बद्दी की शिवालिक, पावंटा-साहिब में माता बाला सुंदरी, कांगड़ा के नगरी की रवि एंटरप्राइजिज और कुल्लू में मां अंबा गैसिज कंपनी को उत्पादन के लिए स्वीकृति दी है। अब सोलन जिला में चार, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा में दो-दो व ऊना, शिमला व कुल्लू में एक-एक कंपनी उत्पादन कर रही है।

कंपनियों की उत्पादन क्षमता जिला, कंपनी, उत्पादन क्षमता/प्रतिदिन सोलन, आइनॉक्स,115 टन सोलन, शिवालिक,600-700 सिलेंडर सोलन, इंडो, 700-800 सिलेंडर सोलन,हिमालय,400-450 सिलेंडर सिरमौर, हिमाचल आक्सीजन,400-500 सिलेंडर सिरमौर, माता बाला सुंदरी,400-500 सिलेंडर मंडी,महालक्ष्मी,400 सिलेंडर मंडी,मांडव एयर प्रोडक्टस,900 सिलेंडर शिमला,मांडव एयर प्रोडक्टस,600 सिलेंडर कांगड़ा,रवि एंटरप्राइजिज,300 सिलेंडर कांगड़ा,आरके गैसिज 400 सिलेंडर कुल्लू,मां अंबा गैसिज 200 सिलेंडर ऊना जेके गैसिज 300 सिलेंडर प्रतिदिन

क्‍या कहते हैं अधिकारी राज्य दवा नियंत्रक बद्दी मुख्यालय नवनीत मरवाह का कहना है दो माह में राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय की ओर से चार कंपनियों को आक्सीजन प्लांट की अनुमति दी है। राज्य में पहले से नौ कंपनियां आक्सीजन उत्पादन कर रही थी। विशेष सचिव एवं सदस्य कोविड-19 के तहत कमेटी अरिंदम चौधरी का कहना है प्रदेश के कई अस्पतालों में अपने आक्सीजन प्लांट हैं। कुल आक्सीजन उत्पादन में 13 कंपनियों का उत्पादन भी शामिल है। इस समय हमारे पास पर्याप्त आक्सीजन मौजूद है।

chat bot
आपका साथी