Himachal Weather Update: प्रदेश में इस दिन से फि‍र बिगड़ेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फि‍र करवट बदलेगा। पूरे प्रदेश में बारिश का बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:06 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:45 PM (IST)
Himachal Weather Update: प्रदेश में इस दिन से फि‍र बिगड़ेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी
Himachal Weather Update: प्रदेश में इस दिन से फि‍र बिगड़ेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फि‍र करवट बदलेगा। पूरे प्रदेश में बारिश का बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश में 11 दिसंबर से बर्फबारी और वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। 12 दिसंबर को अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी और वर्षा की संभावना जताई है। प्रदेश में तीन दिन से मौसम साफ रहने से शुक्रवार को ठंड से हल्की राहत महसूस की गई। वहीं, सुबह और शाम की ठंड में इजाफा हुआ है। कुछ क्षेत्रों में दो डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।

मौसम विभाग के मनमोहन सिंह ने बताया कि पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी इन दिनों सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है। 10 दिसंबर तक मौसम के साफ रहने के बावजूद सुबह और शाम के तापमान में और ज्यादा गिरावट आने जबकि अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है।

यह भी पढ़ें : यहां साधु से 8,91,000 रुपये की करंसी बरामद, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ Sirmour News

कहां, कितना रहा तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला, 5.2, 16.8

धर्मशाला, 7.4, 15.4

सुंदरनगर, 2.3, 23.2

भुंतर, 1.3, 21.8

कल्पा, 0.6, 7.4

ऊना, 6.0, 24.3

नाहन, 9.9, 21.3

केलंग, -9.0, 3.1

यह भी पढ़ें : Pre Board Examination 2019: 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू, ऑनलाइन आएगा परिणाम

chat bot
आपका साथी