हिमाचल के चार हेलीपोर्ट के लिए हेलीटैक्सी उड़ानें नौ दिसंबर से होंगी शुरू

केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हिमाचल प्रदेश के चार हेलीपोर्ट से उड़ान की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार के उपक्रम के तौर पर काम करने वाली पवन हंस कंपनी नौ दिसंबर से हेलीटैक्सी सेवा शुरू करेगी।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:07 PM (IST)
हिमाचल के चार हेलीपोर्ट के लिए हेलीटैक्सी उड़ानें नौ दिसंबर से होंगी शुरू
हिमाचल के चार हेलीपोर्ट के लिए हेलीटैक्सी उड़ानें नौ दिसंबर से शुरू होंगी। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हिमाचल प्रदेश के चार हेलीपोर्ट से उड़ान की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार के उपक्रम के तौर पर काम करने वाली पवन हंस कंपनी नौ दिसंबर से हेलीटैक्सी सेवा शुरू करेगी। ऐसे में बहुत कम समय में चंडीगढ़ से पर्यटक शिमला, मंडी, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली की सैर करने के लिए पहुंच सकेंगे। इससे प्रदेश में पर्यटन विकास की राह आसान होगी। नवंबर के अंतिम सप्ताह में चारों हेलीपोर्ट पर निर्माण संबंधी सभी कार्य पूरे कर लिए थे। अब हेलीकाप्टरों की उड़ान के लिए डीजीसीए से स्वीकृति मिल गई है। इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

वहीं प्रधान सचिव पर्यटन सुभाशीष पांडा ने बताया कि पवन हंस कंपनी प्रस्तावित स्थानों के लिए हेलीटैक्सी चलाएगी। नौ दिसंबर से यह सेवा शुरू होने की संभावना है। हालांकि इसकी पुष्टि सोमवार को होगी। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश सरकार का हेलीकाप्टर सेना के अनाडेल मैदान में खड़ा होता है। अब सरकार का संजौली में हेलीपोर्ट बन गया है तो हेलीकाप्टर वहीं खड़ा हो सकेगा।

यह होगा किराया

चंडीगढ़-शिमला-मंडी-धर्मशाला-रामपुर के लिए किराया दरें

रूट,प्रस्थान,आगमन,दिन,किराया

चंडीगढ़-शिमला,9 बजे, 9.30 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये

शिमला-मंडी,9.50 बजे,10.25 बजे मंगल-बुध-वीर,3665 रुपये

मंडी-धर्मशाला,10.35 बजे,11.10 बजे,मंगल-बुध-वीर,3665 रुपये

धर्मशाला-मंडी,11.30 बजे,12.5 बजे,मंगल-बुध-वीर,3665 रुपये

मंडी-शिमला,12.15 बजे,12.50 बजे,मंगल-बुध-वीर,3665 रुपये

शिमला-रामपुर,13.10 बजे,13.40 बजे,मंगल-बुध-वीर,3155 रुपये

रामपुर-शिमला,13.50 बजे,14.20 बजे,मंगल-बुध-वीर,3155 रुपये

शिमला-चंडीगढ़,14.40 बजे,15.10 बजे,मंगल-बुध-वीर,3665 रुपये

चंडीगढ़-शिमला-मंडी-कुल्लू के लिए किराया दरें

चंडीगढ़-शिमला,9 बजे,9.30 बजे, सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये

शिमला-मंडी,9.50 बजे,10.25 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये

मंडी-कुल्लू,10.35 बजे,11.00 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3155 रुपये

कुल्लू-मंडी,11.20 बजे,11.45 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3155 रुपये

मंडी-शिमला,11.55 बजे,12.30 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये

शिमला-चंडीगढ़,12.50 बजे,13.20 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये

विशेष किराया दरें

चंडीगढ़-धर्मशाला वाया शिमला-मंडी के लिए 5700 रुपये

धर्मशाला-चंडीगढ़ वाया मंडी-शिमला के लिए 5700 रुपये

चंडीगढ़ से कुल्लू वाया शिमला-मंडी के लिए 6500 रुपये

कुल्लू से चंडीगढ़ वाया शिमला-मंडी के लिए 6500 रुपये

chat bot
आपका साथी