Snowfall in Himachal: रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी, यात्रा के लिए एडवायजरी जारी
Snowfall in Himachal रोहतांग दर्रे सहित लाहुल घाटी में सुबह से बर्फबारी हो रही है। मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के नार्थ पोर्टल व सिस्सु में बर्फबारी का क्रम जारी है। अटल टनल के दोनों छोर पर आधा फीट के करीब हिमपात हुआ है।
मनाली, जेएनएन। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल घाटी में सुबह से बर्फबारी हो रही है। मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के नार्थ पोर्टल व सिस्सु में बर्फबारी का क्रम जारी है। अटल टनल के दोनों छोर पर आधा फीट के करीब हिमपात हुआ है। अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। हालांकि लाहुल घाटी में चल रहे स्नो फेस्टिवल को देखते हुए बीआरओ ने सड़क बहाली जारी रखी है। शनिवार सुबह तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय का काफिला मनाली से लाहुल घाटी के जोबरंग गांव के लिए रवाना हुआ। हालांकि फोर व्हील ड्राइव वाहन मनाली केलंग के बीच चल रहे हैं। लेकिन बर्फबारी को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से जोखिम न उठाने का आग्रह करते हुए सफर न करने का आग्रह किया है।
लाहुल स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है रोहतांग टनल से सिस्सू तक रोड साफ कर दिया गया है। अभी तक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से हिमस्खलन आने की आशंका लगातार बनी हुई है। यात्रा करने से पहले फोन नंबर 89880-98067, 89880-98068 पर संपर्क करने की बात कही है।
चोटियों सहित दर्रों पर भारी बर्फबारी
मनाली और लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की सफेदी बिछी है तथा रुक-रुककर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है। बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहुल के लेडी ऑफ केलंग सहित शिंकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंड जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे है। दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।
लाहुल घाटी में आने पर रोक
एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा बर्फबारी होने व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक लगाई है। स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी है।
अटल टनल की ओर जाने पर रोक
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने कहा बर्फबारी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को अटल टनल की ओर जाने पर रोक लगा दी है।