धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि से बागवानों का नुकसान, नदी नालों में बढ़ा पानी

Heavy Rain in Dharamshala धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में बुधवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवा व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 02:25 PM (IST)
धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि से बागवानों का नुकसान, नदी नालों में बढ़ा पानी
धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में बुधवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Heavy Rain in Dharamshala, धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा में बुधवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवा व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ा है। बेमौसमी बरसात के कारण गेहूं की फसल काट रहे किसानों की दिककत बढ़ गई है। वहीं फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं फल भी झड़ गए हैं। जिन किसानों ने बीते रोज हुई बारिश में भीग चुकी अपनी गेहूं की फसल को सुखाने के लिए रखा था, वह फिर से गीली हो गई है। धर्मशाला, नगरोटा, पालमपुर, पंचरुखी, कांगड़ा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। पहाड़ों की चोटियों पर हलका हिमपात होने से मौसम ठंडा हो गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 11वीं कक्षा में आज से ऑनलाइन ले सकेंगे एडमिशन, रोल ऑन बेसिस पर ही होंगे दाखिले, पढ़ें खबर

पहले सूखे व अब बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी

पंचरुखी और उसके साथ के आसपास इलाकों में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की सूखे की मार  से रही सही कमर तोड़ दी, जहां किसानों ने गेहूं की फसल सुखाने के लिए डाली थी कि अचानक ही इंद्र देव ने कहर बरपा दिया और किसानों के चेहरों की रौनक गायब हो गई। वहीं बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल भी खोल दी है। निकास नालियां बंद होने से सड़कों पर ही पानी बहा। किसानों का कहना है कि पहले सूखे की मार झेली, अब बारिश की मार झेल रहे हैं। किसानों का सारी गेहूं खराब हो गई और अन्य फलदार पेड़ पौधों पर आया फ्रूट भी झड़ गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: Corona Curfew: सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सख्‍ती, इंदौरा थाना की टीम ने इन मार्गों पर लगाए 24 घंटे नाके

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी