रोहतांग के पास चुंबक मोड़ पर चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध, सैकड़ों वाहन फंसे; देखिए तस्वीरें

Manali Leh Road रोहतांग मार्ग के चुंबक मोड़ में भारी भरकम चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:16 AM (IST)
रोहतांग के पास चुंबक मोड़ पर चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध, सैकड़ों वाहन फंसे; देखिए तस्वीरें
रोहतांग के पास चुंबक मोड़ पर चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध, सैकड़ों वाहन फंसे; देखिए तस्वीरें

मनाली, जसवंत ठाकुर। रोहतांग मार्ग के चुंबक मोड़ में भारी भरकम चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सुबह के समय जब यह चट्टान गिरी तो लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी, इस दौरान एक वाहन चट्टान की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। लाहुल जा रहे शेरू, टशी व दीपक ने बताया मार्ग पर चट्टान सुबह सात बजे गिरी। उन्होंने बताया एक वाहन इसकी चपेट में आने से बच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम ने चुंबक मोड़ की ओर कूच कर दिया है। चट्टान बड़ी होने के कारण सड़क बहाली में समय लग सकता है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण मनाली से लाहुल, पांगी किलाड़ व लेह की ओर जा रहे सैकड़ो वाहन फ़ंस गए हैं। बरसात शुरू होने से पहले ही पहाड़ी से चट्टानें गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है।

बीआरओ ने हालांकि 476 किमी लम्बे मनाली लेह मार्ग को डबललेन बनाने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है लेकिन चुंबक मोड़ सहित कुछ एक स्थानों में यह कार्य करना शेष रह गया है। चुंबक मोड़ के लगभग दो किमी का क्षेत्र संवेदनशील है।

इस क्षेत्र में चट्टानें खिसकने का भय लागतार बना रहता है, जबकि अधिक चट्टानें होने से बीआरओ भी यहां सड़क चौड़ी करने की पहल नहीं कर पाया है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया भारी भरकम चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बीआरओ की टीम रवाना हो गई है। कुछ ही घंटों में मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी