हटवास में नशे व जुए के प्रचलन से टूट रहे परिवार, पीडि़त महिला ने उपायुक्‍त से लगाई गुहार

Hatwas Panchayat हटवास में बढ़ते नशे व जुए के प्रचलन से लोग परेशान है। गांव की एक महिला ने इस संबंध में डीसी कांगड़ा से शिकायत की है। साथ ही स्वजनों की ओर से प्रताड़ना की भी शिकायत की है। महिला ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप आपबीती लिखी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:49 PM (IST)
हटवास में नशे व जुए के प्रचलन से टूट रहे परिवार, पीडि़त महिला ने उपायुक्‍त से लगाई गुहार
हटवास में बढ़ते नशे व जुए के प्रचलन से परेशान महिला ने डीसी कांगड़ा से मिली है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Hatwas Panchayat, हटवास में बढ़ते नशे व जुए के प्रचलन से लोग परेशान है। गांव की एक महिला ने इस संबंध में डीसी कांगड़ा से शिकायत की है। साथ ही स्वजनों की ओर से प्रताड़ना की भी शिकायत की है। महिला ने उपायुक्त कांगड़ा को छह पेज का ज्ञापन सौंप कर जहां आप बीती उसमें लिखी है। वहीं हटवास में हो रहे नशे व जुआ के प्रचलन के खिलाफ भी कार्रवाई मांगी है। यही नहीं महिला ने यह भी आग्रह किया है कि उसके साथ उसके ससुराल पक्ष ने बहुत प्रताड़ना की है। जिसका उन्‍हें न्याय चाहिए। उसके पास कोई रोजगार भी नहीं है, इसलिए दर दर की ठोकरें खाने से बचाने केलिए प्रशासन कोई रोजगार दे।

हटवास की महिला मीनाक्षी ठाकुर पत्नी संजय कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2010 में हुई थी। उसके मायके कुल्लू आनी में हैं और दो बच्चे हैं। पति उससे मारपीट करता है और खाना पीना तक नहीं देता। ऐसे में पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से मांग की है कि हटवास में शराब की दुकानें खुली हैं, उन्होंने कई घर तबाह कर दिए हैं।

कुछ जगहों पर जुआ सरेआम चलता है पर कोई आवाज नहीं उठाता, जबकि इससे भी परिवारों के लोग परेशान हो रहे हैं। हटवास में जुआ व शराब बंद करवाया जाए। महिला ने बताया कि उसे कोई रोजगार मिल जाए तो वह लोगों पर निर्भर नहीं रहेगी। उन्होंने उपायुक्त से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि हटवास में नशे व जुए के खिलाफ अभियान चलाया जाए। वहीं, उपायुक्‍त ने महिला को तुरंत आवश्‍यक कार्रवाई किए जाने का आश्‍वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी