कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर अव्वल

हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों में से 39.6 फीसद व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर जिला 49.5 फीसद के साथ पहले किन्नौर 46 फीसद के साथ दूसरे और बिलासपुर 45.6 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:42 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर अव्वल
हमीरपुर जिले के गलोड़ में कोरोना का टीका लगवाती युवती। जागरण

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों में से 39.6 फीसद व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। कोरोना टीकाकरण में हमीरपुर जिला 49.5 फीसद के साथ पहले, किन्नौर 46 फीसद के साथ दूसरे और बिलासपुर 45.6 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर है।

--------------

-16 जून तक 21,88,947 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगी हिमाचल में। इनमें से 4,38,750 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग गई है। इनमें 85,650 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 1,78,047 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।

-18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान 17 मई से शुरू हुआ। एक माह में 2,03,487 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

-21 जून से 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए लगने वाली मुफ्त वैक्सीन हिमाचल सरकार को 18 जून को पहुंचने की संभावना है।

--------------

कहां कितनों को लगी वैक्सीन

जिला,हेल्थ वर्कर पहली डोज,हेल्थ वर्कर दूसरी डोज,फंटलाइन वर्कर पहली डोज,फंटलाइन वर्कर दूसरी डोज,18 से 44 वर्ष,45 वर्ष से अधिक पहली डोज,45 वर्ष से अधिक दूसरी डोज,फीसद

बिलासपुर,3805,3294,10498,2148,10679,112372,29665,45.6

चंबा,5972,4832,10780,3036,14092,116974,18649,39.2

हमीरपुर,5631,4654,8737,2312,12066,150613,27197,49.5

कांगड़ा,16779,13700,25970,7317,43877,391513,66213,39.4

किन्नौर,1104,978,6085,2191,3797,22076,5637,46.0

कुल्लू,5722,4085,9537,2722,13052,100379,21605,36.6

लाहुल स्पीति,612,449,1840,451,968,7603,2510,42.3

मंडी,12859,11421,17829,4860,26930,260215,57935,39.4

शिमला,13077,10333,31850,8530,25601,202886,35389,40.0

सिरमौर,6861,5178,14124,2706,14524,84200,15665,30.5

सोलन,8398,5989,31764,3168,23149,132079,14236,41.1

ऊना,4830,4164,9033,3055,14752,140853,32476,36.3

कुल,85650,69077,178047,42496,203487,1721763,327177,39.6

(वैक्सीन के लिए अनुमानित लाभार्थियों के आधार पर जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उसके आधार पर फीसद है।

--------------

हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में से 39.6 फीसद व्यक्तियों को अभी तक वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है।

-डा. निपुण जिंदल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश

chat bot
आपका साथी