डीएलएड प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम आधा करने की मांग

जागरण संवाददाता धर्मशाला डाईट धर्मशाला के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने पाठ्यक्रम आधा करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:31 PM (IST)
डीएलएड प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम आधा करने की मांग
डीएलएड प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम आधा करने की मांग

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : डाईट धर्मशाला के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने पाठ्यक्रम आधा करने या प्रमोट करने की मांग की है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का कहना है कि 2019-2020 वर्ष के (बैच) की नियमित कक्षाएं एक दिसंबर 2019 से 14 मार्च 2020 तक लगी थी। कोविड-19 के कारण कक्षाएं बाधित हुई हैं। उसके उपरांत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई, लेकिन इंटरनेट की समस्या के कारण ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पाए, जिस कारण पाठ्यक्रम सही ढंग से नहीं पूरा हो पाया।

पहले यह निर्णय लिया गया था कि नवंबर में होने वाली परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में करवाई जाएंगी, लेकिन कुछ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अनुरोध किया गया है कि परीक्षाएं अपने सही समय यानी नवंबर में ही हों। इसी कारण परीक्षा को नवंबर में ही लेने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों का कहना है कि द्वितीय वर्ष की अपेक्षा प्रथम वर्ष के चार विषय ज्यादा हैं और पाठ्यक्रम भी ज्यादा है। प्रथम वर्ष (2019-21) के विद्यार्थियों की शिक्षा विभाग से मांग की है कि या तो उन्हें प्रमोट किया जाए या पाठ्यक्रम आधा कर दिया जाए। डाइट धर्मशाला के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को ज्ञापन भी भेजा।

chat bot
आपका साथी