Himachal Cabinet Decision : जुलाई में होगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा

प्रदेश में कालेजों की परीक्षाओं को रद नहीं किया जाएगा। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में परीक्षा आयोजित करने को हरी झंडी दे दी है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:45 PM (IST)
Himachal Cabinet Decision : जुलाई में होगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा
हिमाचल में जुलाई में होंगी स्नातक की परीक्षाएं। प्रतीकात्मक

शिमला, जागरण संवाददाता। प्रदेश में कालेजों की परीक्षाओं को रद नहीं किया जाएगा। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में परीक्षा आयोजित करने को हरी झंडी दे दी है। यह परीक्षाएं चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगी। जुलाई महीने में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यदि स्थिति सामान्य रहती है तो इसके बाद प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाएंगी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने विश्वविद्यालय को जल्द ही परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने को कहा है। शिक्षा विभाग ने 25 जून के बाद परीक्षा करवाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, लेकिन सरकार ने जून के बजाय जुलाई में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया। कालेजों में छात्रों को प्रोविजनल आधार पर एडमिशन दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं को रद कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया था।

2655 एसएमसी और 20,866 मिड डे मील कर्मियों का बढ़ाया मानदेय

राज्य सरकार ने 2655 एसएमसी शिक्षक और 20,866 मिड डे मील कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। एसएमसी शिक्षकों का 500 रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ेगा जबकि मिड डे मील कर्मचारियों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। अब इसे लागू किया जा रहा है।

एसएमसी शिक्षकों को यह मिलेगा वेतन

पदनाम,पहले,अब

टीजीटी,13478,13978

सीएंडवी,10109,10609

पीजीटी,13478,13978

डीपीई,13478,13978

मिड डे मील 2300 की जगह मिलेगा 2600

सरकार ने स्कूलों में खाना बनाने के लिए रखे मिड डे मील कर्मियों के मानदेय में भी 300 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे 20,866 कर्मियों को फायदा होगा। उन्हें हर महीने 2300 के स्थान पर 2600 रुपये मानदेय मिलेगा।

chat bot
आपका साथी