स्नातक व शास्त्री अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहली जुलाई से

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक व शास्त्री अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पिछले सप्ताह इसका टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया था। इसमें कुछ आपत्तियां आई थी। इसके बाद सोमवार को फाइनल डेटशीट जारी की।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST)
स्नातक व शास्त्री अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहली जुलाई से
पहली जुलाई से होंगी स्नातक व शास्त्री अंतिम वर्ष की परीक्षाएं। प्रतीकात्मक

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक व शास्त्री अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पिछले सप्ताह इसका टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया था। इसमें कुछ आपत्तियां आई थी। इसके बाद सोमवार को फाइनल डेटशीट जारी की। स्नातक अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं पहली जुलाई से सात अगस्त तक होंगी। शास्त्री अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहली से 31 जुलाई तक होंगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए डेटशीट में बदलाव भी किया जा सकता है, ऐसे में सभी विद्यार्थी व कालेज प्रधानाचार्य डेटशीट में अगर बदलाव होता है तो वे वेबसाइट पर डेटशीट को लेकर जानकारी प्राप्त करते रहें।

विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बैठाने के लिए शारीरिक दूरी कायम रखते हुए व्यवस्था करनी होगी। परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखना आवश्यक होगा और नियमों का पालन करना होगा। परीक्षाएं प्रदेश भर में 156 परीक्षा केंद्रों पर होंगी तथा 35 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा आनर्स विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

बीएड व एमएड की परीक्षाएं सात से

बीएड व एमएड की वार्षिक व सेमेस्टर पेटर्न की परीक्षाएं सात जुलाई से होंगी। डेटशीट के अनुसार कालेजों के नियमित के व इक्डोल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं एक साथ होंगी। कालेजों के विद्याथर््िायों की बीएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर नियमित और इक्डोल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सात से 23 जुलाई तक और एमएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की नियमित परीक्षाएं सात से 15 जुलाई तक होंगी।

एचपीयू मेट के लिए अब 12 तक कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एचपीयू मेट के लिए अभ्यर्थी अब 12 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को 13 से 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन फार्म में गलतियां दुरुस्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निर्देश दिए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. जयङ्क्षसह परमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

chat bot
आपका साथी