सरकार देहरा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी करे

संवाद सूत्र डाडासीबा चनौर में देहरा विकास मंच की बैठक अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:28 PM (IST)
सरकार देहरा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी करे
सरकार देहरा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी करे

संवाद सूत्र, डाडासीबा : चनौर में देहरा विकास मंच की बैठक अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सुशील कुमार ने किया। बैठक में आए हुए सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया, साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने देहरा विकास मंच को सशक्त करने का आग्रह किया। वहीं देहरा को प्रशासनिक जिला बनाने की जो काफी पुरानी मांग है इसको फिर से उठाने का आग्रह किया। पवन बजरंगी ने कहा कि देहरा कांगड़ा की बहुत पुरानी ओर सबसे बड़ी तहसील है, इसमें टैरेस से लेकर पालमपुर तक की सीमाएं मिलती थी। आज एक छोटी सी तहसील बन कर रह गई है, लेकिन अब लगभग एक तहसील से 10-11 तहसील बन चुकी है। तीन उपमंडल बन गए हैं उस हिसाब से प्रदेश की भाजपा सरकार देहरा को जिला बनाकर देहरा का पुराना स्वरूप बहाल कर सकती है। बैठक को सुरिदर सूद व पुष्पिदर ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए देहरा विकास मंच की जिला बनाने की मांग का समर्थन किया।

देहरा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि सरकार 2021 से पहले देहरा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी करें अन्यथा मंच संघर्ष करने को तैयार है। मंच की तीसरी बैठक ज्वालामुखी में रखी गई है।

chat bot
आपका साथी