कला स्नातक संघ ने सरकार के समक्ष रखी मांगें

संवाद सहयोगी योल हिमाचल राजकीय कला स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल तथा महासचिव अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:49 PM (IST)
कला स्नातक संघ ने सरकार के समक्ष रखी मांगें
कला स्नातक संघ ने सरकार के समक्ष रखी मांगें

संवाद सहयोगी, योल : हिमाचल राजकीय कला स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल तथा महासचिव ओम प्रकाश ने कुछ मांगों को सरकार के समक्ष रखकर उन्हें पूरा करने की मांग उठाई है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग की बारीकियों को जानने वाले तथा 50 साल से चल रहे पुराने भर्ती, पदोन्नति नियमों की खामियां से परिचित नवनियुक्त शिक्षा मंत्री इनके नवनिर्माण का प्रयास करेंगे। उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विषय तथा समाज सेवा विषयों को नवीं कक्षा से शुरू किया जाए। और नई शिक्षा नीति को यथा शीघ्र लागू किया जाए। संघ ने यह भी मांग की है कि सभी जिला उप-निदेशक कार्यालयों में पर्यावरण मित्र के पद भी सृजित किए जाए तथा वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी का प्रत्येक ब्लॉक में पद भी सृजित किया जाए। इसके अलावा प्रदेश शिक्षा बोर्ड में कला विषय विशेषज्ञों की तैनाती की जाए।

chat bot
आपका साथी