धर्मशाला में फिल्माई 'गुगली गुम है' आज होगी रिलीज

जागरण संवाददाता धर्मशाला हिमाचल के फिल्म निर्देशक अजय के सकलानी की सांझ फिल्म के बाद दू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 04:00 AM (IST)
धर्मशाला में फिल्माई 'गुगली गुम है' आज होगी रिलीज
धर्मशाला में फिल्माई 'गुगली गुम है' आज होगी रिलीज

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल के फिल्म निर्देशक अजय के सकलानी की सांझ फिल्म के बाद दूसरी फिल्म 'गुगली गुम है' शेमारू एप पर शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की शूटिग धर्मशाला व धौलाधार की वादियों में हुई है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा धौलाधार की पहाड़ियों में लाका ग्लेशियर में फिल्माया गया है। इसके अलावा धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में भी शूटिंग हुई है।

फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े गुगली और शौर्य पर आधारित है जो धर्मशाला में घूमने आए होते हैं। पहाड़ों की खूबसूरती को देखकर वे ट्रैकिग पर जाने का निर्णय लेते हैं परंतु वे नहीं जानते कि नीचे से खूबसूरत दिखने वाले पहाड़ों में उन्हें किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ों में पहुंचने पर वे दोनों फंस जाते है। शौर्य पहाड़ी से नीचे गिर जाता है और गुगली उसे निकालने का हरसंभव प्रयास करती है। किसी दूसरी तरफ उनका पर्यटक गाइड रंगा उन्हें धर्मशाला में तलाश रहा होता है, जिसे उनके ट्रैकिग पर जाने की कोई जानकारी नहीं होती है। फिल्म उस समय नया मोड़ ले लेती है जब पहाड़ी पर फंसे शौर्य को अपने आसपास किसी और के भी होने का अहसास होता है। पूरी फिल्म इन्हीं चारों किरदारों के आसपास घूमती है। जहां गुगली शौर्य को बचाने और उस तक पानी पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है, वहीं उनका पर्यटक गाइड रंगा उनकी तलाश में निकला हुआ है। शौर्य पहाड़ी पर अपने आसपास नजर आने वाले अनजान व्यक्ति की उपस्थिति को समझने का प्रयास कर रहा है। गुगली का किरदार रक्षा कुमावत ने निभाया है जिसकी एक और फिल्म लाकडाउन के दौरान जून में शेमारू एप पर ही रिली•ा हुई है। शौर्य का किरदार मृदुल राज आनंद ने निभाया है जो जम्मू के रहने वाले हैं और जल्द यशराज बैनर तले बन रही फिल्म पृथ्वीराज में भी नजर आएंगे। फिल्म में रंगा का किरदार निभाने वाले मोहित मट्टू भारतीय टेलीविजन का जाना मन चेहरा हैं और जी रिश्ते अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। पहाड़ी पर अनजान शख्स का किरदार निभाया है शिमला के रहने वाले मुकेश लखटा ने। मुकेश हिमाचल में नाटक के क्षेत्र में एक बहुत अच्छे अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। गेयटी थियेटर में कई शो करने वाले मुकेश ने म्यूजिक वीडियो निर्देशक के रूप में भी अलग जगह बनाई है। फिल्म का संगीत सुकुमार दत्ता ने दिया है और गाने मोहित चौहान और शिल्पा सरोच ने गाये हैं। दोनों ही गायक हिमाचल से सम्बन्ध रखते हैं। फिल्म के निर्देशक अजय सकलानी अपनी पहली फिल्म सांझ से दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। सांझ हिमाचली भाषा में बनी पहली फिल्म है जो सिनेमा हाल में रिली•ा हुई है। उसके अलावा सांझ फिल्म ने देश-विदेश में कई सम्मान भी जीते हैं। अब तक सांझ सिनेमा हाल के अलावा दुनिया भर में 20 से ज्यादा प्लेटफार्म पर इंटरनेट व 10 टेलीविजन चैनल पर दिखाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी