सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छात्राओं की मारपीट

क्षेत्र के एक कॉलेज में छात्राओं की आपसी मारपीट और गालीगलौच का एक वीडियो आजकल क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो किन परिस्थितियों में बनाया गया है व इसका मकसद क्या है। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं को बाजार गर्म है। लोग यहां तक कहते सुने गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं ¨चता का विषय है। बता दे कि बायरल वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छात्राओं की मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छात्राओं की मारपीट

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर क्षेत्र के एक कॉलेज में छात्राओं की मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो किन परिस्थितियों में बनाया गया है व इसका मकसद क्या है, इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग यहां तक कहते सुने गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं ¨चता का विषय हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में एक छात्रा साथी छात्रा के साथ अन्य छात्रा की सरेआम पिटाई कर रही है। यहां तक कि गालियां भी खूब बरसा रही है। वीडियो में एक छात्रा दूसरी छात्रा को थप्पड़ जड़ती है। इसी दौरान एक अन्य छात्रा उसे बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बार-बार थप्पड़ का अंबार लगा देती है। हालांकि मार खाने वाली छात्रा उन्हें ऐसा नहीं होने की बात कहते हुए मारपीट करने को मना करती है। मार खाने वाली छात्रा का कहना है कि वे उस व्यक्ति को सामने लाएं जिससे उसने बदनाम करने वाली बात कही थी। दोनों छात्राएं बताने के बजाय लगातार थप्पड़ बरपा रहीं हैं। वहीं उसे बार-बार देख लेने की धमकी के साथ गालियां भी निकाल रहीं हैं। वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं की भद्दी भाषा पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में यह भी सुना जा रहा है कि छात्राएं इसके संदर्भ में कॉलेज प्राचार्य से भी शिकायत करने की बात कह रही हैं। लोगों का कहना है कि सुशिक्षित समाज में लड़कियों को ऐसे संस्कार मिल रहे हैं, यह ¨चता का विषय है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है यह सोचने का विषय है।

chat bot
आपका साथी