सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जयसिंहपुर की प्रियंका अव्वल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला पालमपुर की ओर से अक्तूबर माह में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विवि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:24 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जयसिंहपुर की प्रियंका अव्वल
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जयसिंहपुर की प्रियंका अव्वल

संवाद सहयोगी, पालमपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला पालमपुर की ओर से अक्तूबर में आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह चौधरी सरवन कुमार कृषि विवि पालमपुर में आयोजित किया गया। इसमें सांसद शांता कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरियाल, मेजर छवि सक्सेना व प्रांत सचिव राहुल राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान जिला कांगड़ा के 60 स्कूलों के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। सांसद शांता कुमार ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए समाज में बुराइयों का अंत करने का संदेश दिया। वर्तमान समय में स्वामी विवेकानंद की शिक्षा से युवाओं को सही मार्गदर्शन हासिल होगा। एबीवीपी के जिला संयोजक डॉ. प्रदीप ने बताया प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय 3000 रुपये, तृतीय 2000 रुपये व दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये नकद प्रदान किए गए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 89 अंकों के साथ जय¨सहपुर की प्रियंका प्रथम, 88 अंक के साथ अभिमन्यु द्वितीय तथा 87 अंक के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना की रिया तृतीय रही। ईशा, सुरभि, अक्षय, सुरभि राणा, अंकित चौधरी, दिव्यांशु, रितेश नंदन, साक्षी, अजय व नेहा ने भी टॉप किया। साथ ही शैक्षणिक सत्र में अव्वल रहे दो विद्यार्थियों को भी सम्मान दिया गया। प्रतियोगिता में कुल साठ बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी