गगल धर्मशाला मार्ग पर पार्किंग का हुआ प्रावधान

गग्गल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने एक्शन लेते हुए पार्किंग की व्यवस्था कर डाली अब इस पार्किंग बनाने पर कम से कम 100 गाड़ियां खड़ी करने की व्‍यवस्था हो गई है पार्किंग समस्या तो हुई ही दूर लेकिन इससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:42 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:42 AM (IST)
गगल धर्मशाला मार्ग पर पार्किंग का हुआ प्रावधान
धर्मशाला गगल मार्ग पर नई पार्किंग पर खड़ी गाड़ियां

गगल, संवाद सहयोगी। गगल धर्मशाला मार्ग पर यातायात के चलते पिछले कुछ दुकानदारों ने एक शिक्षण संस्थान पर पार्किंग के लिए सवाल खड़े किए थे जिस पर गग्गल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने एक्शन लेते हुए पार्किंग की व्यवस्था कर डाली अब इस पार्किंग बनाने पर कम से कम 100 गाड़ियां खड़ी करने की व्‍यवस्था हो गई है पार्किंग समस्या तो हुई  ही दूर लेकिन इससे  लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

प्रभारी ने बताया कि अब धर्मशाला गगल सड़क  मार्ग पर कोई भी वाहन खड़ा दिखाई दिया गया तो 1000 रुपये का जुर्माना होगा। पार्किंग बनने पर अब दुकानदार विजय कुमार पूर्व प्रधान देवराज ,सुरिंद्र ,नाजर, ब विकास व अन्य दुकानदारों ने पार्किंग बनने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि अब पार्किंग बनने से दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

chat bot
आपका साथी